vachey mcq Class 10th ncert solutions

Last Updated on January 23, 2023 by Abhishek pandey

vachey mcq Class cbse 10th ncert solutions: हिंदी वाच्य बहुविकल्पी प्रश्न इस सीरीज के अंतर्गत आपको दे रहे हैं जो 2023 की परीक्षा के लिए बहुत इंपोर्टेंट है। CBSE education class 10 CBSE board examination 2023 Hindi subject MCQ giving its very important and for your practice. new examination pattern following by CBSE. class 10th board examination CBSE Hindi examination important grammer vachey mcq.

Hindi व्याकरण

बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या में क्षितिज भाग 2‌ और व्याकरण पाठ से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न यहां दिए जा रहे हैं।‌‌ new update व्याकरण बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर।

पद परिचय, vachey mcq बहुविकल्पी प्रश्न के अंतर्गत कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य भाववाच्य से प्रश्न पूछे जाते। पद-परिचय व्याकरण क्लास 10th. रचना के आधार पर वाक्य इन व्याकरण के प्रश्नों के बारे में जानने के लिए दूसरे read MCQ questions latest .

mcq vachay

1.’यह मेज़ मुझसे टूट गई।’ वाक्य का कर्तृवाच्य में बदलिए-

(i) यह मेज़ मुझसे टूट गई थी।
(ii) यह मेज़ मेरे से तोड़ी गई।
(iii) यह मेज मैंने तोड़ी।
(iv) यह मेज़ मेरे द्वारा तोड़ी जाएगी।

उत्तर—iii

2. ‘मकर संक्राति 14 जनवरी को मनाया जाता है।’ वाक्य का कर्तृवाच्य में
परिवर्तन है-

(i) मकर संक्राति 14 जनवरी को मनाएँगे।
(ii) मकर संक्राति 14 जनवरी को मनाया जाएगा।
(iii) मकर संक्राति 14 जनवरी को मनाते हैं।
(iv) मकर संक्राति 14 जनवरी को मनाया गया।
उत्तर—iii

3.’मेरे द्वारा समय की पाबंदी पर निबंध लिखा गया। वाक्य का कर्तृवाच्य में परिवर्तन है-

(i) मैं समय की पाबंदी पर निबंध लिखूँगा।
(ii) मैंने समय की पाबंदी पर निबंध लिखा।
(iii) मेरे द्वारा समय की पाबंदी पर निबंध लिखा जाएगा।
(iv) मैं समय की पाबंदी पर निबंध लिख रहा हूँ।

See also  KVS ADMISSION 2023 : class 1 में एडमिशन शुरू online form 27 March

उत्तर— ii

4. ‘बीमारी के कारण वह खड़ा ही नहीं हुआ।’ वाक्य का भाववाच्य में परिवर्तन है-
(i) बीमारी के कारण उससे खड़ा ही नहीं हुआ गया।

(ii) बीमारी में वह खड़ा नहीं रह पाया।

(iii) बीमारी ने उसे खड़ा नहीं रहने दिया।
(iv) बीमारी से वह खड़ा नहीं हो सकता।

उत्तर- i

  1. ‘परीक्षा के बारे में अध्यापक द्वारा क्या कहा गया?’ का कर्तृवाच्य वाला सही विकल्प चुनिए।
    (i) परीक्षा के बारे में अध्यापक ने क्या कहा था?
    (ii) परीक्षा के बारे में अध्यापक ने क्या कहा?
    (iii) परीक्षा के बारे में अध्यापक क्या कहते हैं?
    (iv) परीक्षा के बारे में अध्यापक क्या कह रहे थे?

उत्तर- ii (vachey mcq)

  1. ‘किसान के द्वारा खेत की जुताई की गई।’ वाक्य का कर्तृवाच्य में क्या है-

(i.) किसान से खेत की जुताई की जा सकती है।
(ii.) किसान द्वारा खेत जोता गया।
(iii.) किसान ने खेत की जुताई की।
(iv.) किसान से खेत की जुताई की जाएगी।

7. ‘कितनी रोटियां बांटी गई?’ वाक्य का कर्मवाच्य में परिवर्तन है-
(i) कितनी रोटियां बाँटी?
(ii) कितने रोटी बाँटे जाते है?

(iii) कितने रोटी बाँटे जाएँगे?
(iv) कितने रोटी बाँटे जा रहे हैं?

उत्तर- i

8. कर्तृवाच्य वाला वाक्य पहचान कर सही विकल्प चुनिए-
(क) गाना गाया जाता है।

(ख) उसके द्वारा खाना खाया जाता है।

(ग) वह सब को समझाता है।

उत्तर विकल्प-

i. (क), (ख), (ग) तीनो कर्तृवाच्य है।

ii केवल (क) कर्तृवाच्य है।

iii केवल (ग) कर्तृवाच्य है।

iv (क), (ख), (ग) तीनो कर्तृवाच्य नहीं है।

उत्तर-i.

mcq vachay Hindi

9. सैलानियों द्वारा घूमा जाएगा। वाक्य में कौन सा vachey है पहचानिए –

See also  Netaji ka chashma MCQ CLASS 10 CBSE 2023

(i) कर्तृवाच्य
(ii) कर्मवाच्य
(iii) भाववाच्य
(iv) अर्थवाच्य।

उत्तर-ii

  1. ‘हालदार साहब ने पान खाया।’ वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए-
    (i) हालदार साहब पान खाते हैं।
    (ii) हालदार साहब से पान नहीं खाया जाता है।
    (iii) हालदार साहब पान खा रहे हैं।
    (iv) हालदार साहब द्वारा पान खाया गया।

उत्तर- iv.

11. ‘उससे तो उठा भी नहीं जाता।’ वाक्य का कर्तृवाच्य में परिवर्तन है-

(i) वह तो उठता भी नहीं।

(ii) वह तो उठेगा भी नहीं।

(iii) उससे तो उठा भी नहीं जाएगा।

(iv. ) उससे तो उठा भी नहीं गया।

उत्तर – i

  1. ‘फुरसत में रानी खूब रियाज़ करती है।’ वाक्य का कर्मवाच्य में बदलिए-
    (i) फ़ुरसत में रानी ने खूब रियाज किया।
    (ii) फ़ुरसत में रानी खूब रियाज़ करेगी।
    (iii) फ़ुरसत में रानी द्वारा खूब रियाज़ किया जाएगा।
    (iv.) फ़ुरसत में रानी द्वारा खूब रियाज़ किया जाता है।

उत्तर- iv

  1. ‘बच्चा साँस नहीं ले पा रहा था।’ वाक्य का भाववाच्य में परिवर्तन है-

(क) बच्चे से साँस नहीं ली जा रही थी।
(ख) बच्चा साँस नहीं ले रहा है।
(ग) बच्चे से साँस नहीं ली गई।
(घ) बच्चे से साँस नहीं ली जाएगी।

14. मीना द्वारा सुबह-दोपहर के राग बखूबी गाए जाते हैं।’ वाक्य का कर्तृवाच्य में बदलिए-
(i) मीना सुबह-दोपहर के राग बखूबी गाएगी।
(ii) मीना सुबह-दोपहर के राग बखूबी गा रही है।
(iii) मीना द्वारा सुबह-दोपहर के राग बखूबी गाए गए।
(iv) मीना सुबह-दोपहर के राग बखूबी गाती है।

उत्तर- iv

See also  Degree Courses Humanities 2023: Golden Career Options

15. ‘मई महीने में शीला अग्रवाल को कॉलेज वालों ने नोटिस थमा दिया।’ वाक्य का कर्मवाच्य में परिवर्तन है-


(i) मई महीने में शीला अग्रवाल को कॉलेज वालों द्वारा नोटिस थमा दिया गया।
(ii) मई महीने में शीला अग्रवाल को कॉलेज वालों ने नोटिस दे दिया।
(iii) मई महीने में शीला अग्रवाल को कॉलेज वालों द्वारा नोटिस नहीं दिया जाता।
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

16. ‘घायल कौआ उड़ न पाया।’ वाक्य का भाववाच्य में परिवर्तन है-


(i) घायल कौआ से उड़ा न गया।
(ii) घायल कौआ नहीं उड़ सकेगा।
(iii) घायल कौआ नहीं उड़ता है।
(iv) घायल कौआ से उड़ा न जाएगा।

उत्तर- i

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक