Surdas ke Pad MCQ question class 10th Kshitij

surdas mcq hindi

Last Updated on January 4, 2023 by Abhishek pandey

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन लेटेस्ट फॉर एग्जामिनेशन सूरदास पाठ मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन न्यू एग्जामिनेशन पेटर्न उत्तर व्याख्या सहित।

CBSE board class 10th Hindi multiple choice questions latest examination according pattern 2023, Surdas ke Pad सूरदास के पद क्षितिज भाग 2 पुस्तक।

डायरी लेखन हिंदी| Diary writing in Hindi diary| lekhan Hindi mein| डायरी-लेखन के उदाहरण, डायरी-लेखन क्या होता है? class 6, 7, 8,9, 10

Swavrit lekhan CBSE board class 10th| स्ववृत्त लेखन के उदाहरण biodata example in Hindi

सूरदास के पद मल्टीपल चॉइस बहुविकल्पी प्रश्न

छात्रों यहां पर आपको हम कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड के नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार क्षितिज भाग 2 के पाठ के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन उपलब्ध करा रहे हैं। 2023 की परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है। latest update question and answer MCQ types in Hindi language Hindi A syllabus based. सीबीएसई बोर्ड के ऐसे छात्र जो विदेशों में रहकर सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई कर रहे हैं और हिंदी की तैयारी करना चाहते उन्हें कोई समस्या है तो वह हमें कमेंट करें हम उनकी हर तरह की सहायता करेंगे इसके अलावा अन्य छात्र जो हिंदी सब्जेक्ट में जानकारी हासिल करना चाहते हुए भी हमें कमेंट कर सकते हैं उनकी भी हम मदद करेंगे।

सूरदास के पद पर MCQ questions latest

1. मन की बात मन में ही रह गई, यह बात गोपियां किन पंक्तियों में कहती हैं उन पंक्तियों को पहचानिए-

See also  Anuchchhed Lekhan hindi (Paragraph Writing) अनुच्छेद-लेखन| Example in hindi

i. कहिए जाए कौन पै उधौ नाही परत कही।

ii मन की मन ही मन ही मांझ रही।

iii सूरदास अब धीर धरहिं क्यौं, मरजादा न लही

iv सभी विकल्प गलत है

Answer-ii

2. उद्धव की तुलना किन-किन वस्तुओं से की गई? सही विकल्प चुनिए-

(क) कमल पत्र

(ख) चींटी

(ग) तेल भरी गगरी

(घ) कड़वी ककड़ी

उत्तर विकल्प-

i. क और ख

ii. ग और घ

iii. क और ग

iv. क, ख, ग और घ

Answer- iii

उत्तर की व्याख्या सूरदास के पद में कॉपी कहां है उद्धव की तुलना कमल के पत्ते से जो सरोवर के जल में डूबा रहता है। तेल भरी गगरी है जो जल में डूबे रहने के कारण उस पर जल की एक बूंद नहीं ठहरती है। जबकि चींटी की तुलना गोपियों से की गई है। योग के ज्ञान को गोपियों काकडी कहां है। Surdas ke Pad MCQ latest 2023

3 श्रीकृष्ण का संदेश गोपियों के पास कौन लेकर आया था?

i भंवरा

ii. उद्धव

iii स्वयं श्रीकृष्ण

iv. ग्वाला

उत्तर- ii.उद्धव

4. किसने कहां की श्री कृष्ण उनके सपने में आते हैं और वे सपने में कान्हा-कान्हा रट लगाते हैं।

i. गोपियों ने

ii. उद्धव ने

iii. सखियों ने

iv. राधा

उत्तर- i गोपियों ने, यह बात कही कि सोते-जागते सपने में दिन रात कान्हा-कान्हा की रट लगाए रहती हैं।

5. सूरदास के बाद में निम्नलिखित में से कौन सी बातें गोपियों ने नहीं कही है-

a. प्रजा को ना सताना

b. वह राजनीतिज्ञों जैसे चतुर और निष्ठुर हो गए।

c. योग का ज्ञान कड़वी ककड़ी की तरह है।

See also  हाई ब्लड प्रेशर डे: International high blood pressure Day: उच्च रक्तचाप message 2023

d. उद्धव के योग का ज्ञान व्याधि की तरह है।

विकल्प

i. a, b, c, d

ii. b,c, d

iii. a, b

iv. c, d

Answer- i

6. गोपियों ने राजधर्म के बारे में उद्धव से क्या कहा? निम्नलिखित दोनों कथन का चयन विकल्प के अनुसार कीजिए-

A गोपिया श्री कृष्ण के मिलन की आस में उनकी राह देख रही थी, श्री कृष्ण मथुरा के राजा बन चुके थे और इसके बाद भी गोपियों से मिलने नहीं आए इसलिए वे श्रीकृष्ण को राजधर्म की याद दिला रहे थे।

B. इसीलिए गोपियों ने कहा कि हम उनकी प्रजा हैं और एक राजा का कर्तव्य होता है कि प्रजा को कष्ट नहीं देना चाहिए।

विकल्प

i.कथन A सही है। कथन B गलत है।

ii. कथन A गलत है। कथन B सही है।

iii. कथन A और कथन B दोनों सही है।

iv. कथन A और कथन B दोनों गलत है।

उत्तर- iii. कथन A और कथन B दोनों सही है।

क्षितिज भाग 2कक्षा 10
कक्षा 10 सूरदास के पदlatest MCQ 2023
Kshitij MCQ Surdas ke Pad

Surdas ke Pad MCQ update class 10 CBSE board examination preparation. इस वेबसाइट पर बडनेरा और इस पेज पर भी बने रहे हम नए एम सी क्यू क्वेश्चन जल्द अपडेट करने वाले हैं। कक्षा 10 की हिंदी सब्जेक्ट की तैयारी करने वाले सभी छात्र इस पेज के नए एम सी क्यू क्वेश्चन देखने के लिए लगातार दो साहित्य का अवलोकन करें और भी कंटेंट पढ़ने के लिए वेबसाइट के कंटेंट को देखें धन्यवाद।

See also  Hindi mcq cbse class 10 latest for Examination 2023

Author Profile

Abhishek pandey
Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक