CBSE class 10th Hindi परीक्षा की तैयारी के लिए अलंकार के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित

CBSE board alankar question answer

Last Updated on February 5, 2024 by Abhishek pandey

CBSE class 10th Hindi 2024 की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए हम यहां पर महत्वपूर्ण अलंकार पर आधारित प्रश्न उत्तर एमसीक्यू दे रहे हैं जो आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। ‌

Board Examination Hindi Preparation 2024 कक्षा 10वीं 12वीं हिंदी परीक्षा की तैयारी आएंगे 90 से अधिक अंक

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th अलंकार महत्वपूर्ण प्रश्न

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th के स्टूडेंट तैयारी कर रहे हैं ऐसे में अलंकार के प्रश्न को लेकर हम हमेशा उलझन में रहते हैं यहां पर कुछ इंपॉर्टेंट अलंकार के बारे में हम बताने जा रहे हैं जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों को यदि आप ध्यान से देखकर उत्तर समझ लेते हैं तो इस तरह के अलंकार का उत्तर देना आपके लिए बहुत ही आसान हो जाता है।

MCQ question alankar latest update class 10 CBSE board multiple choice questions

टॉप 10 MCQ CBSE class 10th Hindi अलंकार प्रश्न उत्तर जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

  1. ‘जो नत हुआ, वह मृत हुआ ज्यों वृंत्त से झरकर कुसुम’

उपरोक्त कविता की पंक्ति में कौन सा अलंकार है-

  1. रूपक
  2. उत्प्रेक्षा
  3. श्लेष
  4. उपमा

उत्तर : इस पंक्ति में उत्प्रेक्षा अलंकार है यहां पर ज्यों का प्रयोग हुआ है।  

जनु, मनु, इव, मानो, मनो, मनहुँ, इत्यादि। शब्द अगर किसी अलंकार में आते है तो वह उत्प्रेक्षा अलंकार होता है

Alankar Hindi Objective Question Answer CBSE Class 9, 10, 11, 12

See also  नेताजी का चश्मा पाठ 10 हिंदी/ MCQ-QUESTION CBSE BOARD. New Examination Pattern-2022

2. जो रहीम गति दीप की, कुल कपूत गति सोय। बारे उजियारो करै, बढै अंधेरों होय।।

उपरोक्त पंक्ति में कौन सा अलंकार है-

i. अनुप्रास अलंकार

ii. उत्प्रेक्षा अलंकार

iii. मानवीकरण अलंकार

iv. श्लेष अलंकार

उत्तर: श्लेष अलंकार

आपको बता दे यहां पर बारे शब्द का प्रयोग दो अर्थों में हुआ है। जलना और जन्म लेना‌। इसी तरह से ‘बढै’ शब्द का भी दो अर्थ में प्रयोग हुआ है- बुझना और उम्र बढ़ने से अर्थ है। इस तरह से जब एक ही शब्द में दो या दो से अधिक अर्थ छिपा हो तो उसे श्लेष अलंकार कहते हैं।

3. कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय। ये खाय बौरात हैं वे पाये बौराय

इस दोहे में कौन सा अलंकार है?

i. श्लेष अलंकार

ii. यमक अलंकार

iii. उत्प्रेक्षा अलंकार

iv. मानवीकरण अलंकार

उत्तर: यमक अलंकार

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह काव्य पंक्ति रीतिकालीन कवि बिहारी की प्रसिद्ध दोहा है। इसमें कनक शब्द का दो बार प्रयोग अलग-अलग अर्थों में हुआ है।

पहली बार कनक का अर्थ यहां धतूरा से है। जिसे खाकर इंसान नशे में पागल हो जाता है लेकिन दूसरे कनक (Gold) का अर्थ सोना है जिसे पाकर लोग घमंडी हो जाते हैं, इस तरह से कवि ने बताया कि धतूरा से ज्यादा 100 गुना नशीला सोने (Gold) का लालच है जिसे पाकर इंसान घमंडी हो जाता है।

4. ‘मन क्रम वचन नंद-नंदन उर’, इन पंक्ति में कौन सा अलंकार है-

i. अनुप्रास

ii. यमक

iii. उत्प्रेक्षा

iv. मानवीकरण

उत्तर: अनुप्रास अलंकार क्योंकि यहां पर ‘‘ वर्णों की आवृत्ति मतलब ‘न’ अक्षर बार-बार आ रहा है इसलिए अनुप्रास अलंकार है।

See also  CBSE board class 10th 12th Hindi सब्जेक्ट की तैयारी ऐसे करें, आएंगे 100% Marks

अनुप्रास अलंकार उसे कहते हैं जहां एक या एक से अधिक अक्षर अल्फाबेट बार-बार पंक्तियों में आते हैं।

CBSE class 10th most important alankar MCQ

5.निम्नलिखित अलंकार को सुमेलित कीजिए-

ज्यों करुई ककरीaश्लेष अलंकार
तुम्हारी यह दंतुरित मुस्कान मृतक में भी डाल देगी जानbअतिशयोक्ति अलंकार
मेघ आए बन ठन के संवर केcउत्प्रेक्षा अलंकार
सुबरन को खोजत, फिरत कवि, व्यभिचारी चोरdमानवीकरण अलंकार
alankar question class 10th

i. क-a, ख-b, ग-c, घ-d

ii.क-c, ख-b, ग-d, घ-a

iii.क-d, ख-b, ग-c, घ-b

iv.क-a, ख-c, ग-b, घ-d

सही उत्तर जानने के लिए कमेंट करें।

Author Profile

Abhishek pandey
Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.
Latest entries
See also  class 10th CBSE board syllabus 2023-24 PDF download Hindi English math science social science

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक