क्या आप जानते हैं सबसे पुराना तारा कौन है? old star

Last Updated on November 1, 2019 by Abhishek pandey

क्या आप जानते हैं सबसे पुराना तारा कौन है? Old star

आइए जाने  कुछ खास बातें-

रात में जब हम आसमान की ओर निहारते हैं, तो अनगिनत तारे नजर आते हैं।
आप यह जानना भी चाहते होंगे कि हमारे सबसे करीब और दूर कौन-सा तारा है?
आपके मन में यह विचार भी आया होगा कि कौन सबसे बड़ा और कौन सबसे छोटा तारा है?
कौन-सा तारा नया है, कौन-सा तारा पुराना है? यह विचार आपके मन में जरूर आता होगा!

  1. खगोलशास्त्री तारों के बारे में ढेर सारी जानकारियां जुटाने में लगे हैं और विराम लेकिन इसी काम के लिए वैज्ञानिकों ने जिस हब्बल स्पेस टेलीस्कोप को स्पेस में भेजा था। उसने सबसे पुराने तारे की खोज कर ली है। इस तारीख का नाम एचडी 140283 है।  आपको यह नाम किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का लगता होगा, लेकिन यह उस तारे का नाम है, जो सबसे पुराना है और हमारे पास भी है। 

  1. हब्बल स्पेस टेलीस्कोप ने आसमान के अरब तारों के बीच इस तारे की उम्र  14.5 बिलियन वर्ष बताई है।
  2. यानी इस तारीख की उम्र 4.5 अरब वर्ष है। साल 2000 तक खगोल शास्त्री मान रहे थे कि सबसे पुराने तारे की उम्र 16 वर्ष होगी लेकिन बिग बैंग थ्योरी के आधार पर हमारे ब्रह्मांड की उम्र 13.77 अरब वर्ष है। इस कारण वैज्ञानिक मानते हैं कि किसी भी तारीख को उम्र 16 वर्ष नहीं हो सकती। हब्बल ने अलग-अलग स्थान से इसकी जानकारी इकट्ठा कर इस बात की पुष्टि की है कि यह तारा सबसे पुराना है।  इसकी उम्र 14.5 वर्ष है। यह उम्र ब्रह्मांड की उम्र से 0.8 वर्ष अधिक है।

  3. Strange ‘Methuselah’ Star Looks Older Than the Universe

    ‘मैथ्यूसल्लाह’ (Methuselah) स्टार यूनिवर्स की तुलना में बूढ़ा तारा है।
    इसे एचडी 140283 के नाम से जाना जाता है।
    यह हमसे 190.1 प्रकाश वर्ष दूर है।
    खगोलविदों ने तारे की आयु को लगभग 14.5 बिलियन वर्ष (जो ब्रह्मांड से भी पुराना है)

See also  उत्तर प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी में बेस्ट करियर ऑप्शन, टिप्स CBSE Board Exam tips 2024 एग्जाम की तैयारी कैसे करें, मिलेगा 99% अंक