चांद से गुजारिश कविता

चांद से गुजारिश

चांद का बदलना जारी
अब चांद संभल जा आखिरी चेतावनी।

चांद एक रोटी का टुकड़ा नजर आता है,
और आधा चांद नजर आता किसी से छीना झपटी में किसी का खाया हुआ हिस्सा,
चांद सावधान हो जा
तेरी तरफ बढ़ते इंसानी कदम
छुपा के रखना अपना पानी
इतना खुदगर्ज इंसान
लगातार जलाए जा रहा है कार्बन
हे चांद! तूने तो देखा होगा न धरती को हंसते खिलखिलाते
तू तो वहां से देख रही होगी
प्रदूषण से डगमगाती धरती
उसके बुखार की ताप
सुना है कि कुछ इंसान आए थे तुम्हारे पास
तुम्हें भी पॉलिथीन का दे गए उपहार।
डर मत चांद
न छुपना अब बादलों में
ले ले एक पेन
आकाश के पन्नों पर
लिख दे अपनी व्यथा
लिख दे पीड़ित धरती की कथा
दिखा दे इंसान को आइना
उसके भयानक अंत का,
फिर भी न सुधरे इंसान
तो भगवान से लगा दो गुहार
बचा लो मेरी इकलौती धरती को
प्रदूषण के कहर से!
मैं पुकार रहा हूं
अधमरा इंसान!

11 लक्षणों से स्मार्ट बच्चों को पहचानें

Tips: तनाव से हो जाइए टेंशन फ्री

नई पहल  नए भारत की तस्वीर, बदल रहा है-सरकारी स्कूल। आइए सुनाते हैं एक ऐसे सरकारी स्कूल की  शिक्षिका की कह… क्लिक करे

मातापिता चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छी आदतें सीखें और अपने पढ़ाई में आगे रहें, लेकिन आप चाहे तो बच्चों में अच्छी आदत का विकास कर सकते …

 अभिषेक कांत पांडेय

See also 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top