CBSE 12th Exam, Cbse board, CBSE board results, class 10 result, परीक्षा परिणाम न्यू अपडेट 2023
सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th 12th टर्म वन रिजल्ट: दिसंबर महीने में टेंथ और ट्वेल्थ की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की हुई थी जिसका रिजल्ट का इंतजार छात्रों को है। आपको बता दें कि CBSE Class 10th 12th Result 2023 का रिजल्ट मार्कशीट पर नहीं मिलेगी बल्कि इसको कार्ड पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।इस स्कोरकार्ड में टर्न वन की परीक्षा में उनके विषयवार नंबरों की जानकारी होगा। इसके साथ ही कोई ग्रेडिंग से नहीं होगा।
CBSE बोर्ड 10th 12th की मार्कशीट कैसे जारी होगी?
मिली जानकारी के अनुसार इस बार छात्रों को क्लास 10th 12th Board Result 2023 इंटरनेट के माध्यम से computerised मार्कशीट जारी होगी, जिसे प्रिंट आउट करा कर अपने पास रख सकते हैं। हर छात्र का उनके विषय से संबंधित नंबरों की जानकारी उसमें होगी।
क्या रिजल्ट में फेल और पास की जानकारी मार्कशीट में होगी?
छात्रों आपको बता दे कि 2023 की परीक्षा फाइनल परीक्षा नहीं है इसलिए कंप्यूटर द्वारा जारी होने वाली मार्कशीट का प्रिंट आउट निकाल सकते और इसमें आपके विषय के नंबरों (marks)की ही जानकारी मिलेगी। उसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा, जिसमें पास फेल की जानकारी होगी।
cbse 12th 10th की परीक्षा परिणाम कब जारी होगा
newggan. CBSE 10th 12th Board Result 2023 का रिजल्ट 30 April 2023 महीने के अंत तक आने की संभावना है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की कक्षा दसवीं व बारहवीं की परीक्षा परिणाम 2023 का इंतजार छात्रों को सूचना यहां पर दी जाएगी। आपको Class 10 and 12 रिजल्ट लिंक यहां जारी कर दिया जाएगा और आप सरकारी वेबसाइट से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
CBSE class 10 term 1 2023 result coming soon |
CBSE class 12 term 1 2023 result coming soon |
Cbse बोर्ड 2023 12th and 10th की परीक्षा किस वेबसाइट पर जारी होगी?
सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानी सीबीएसई बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर जल्दी ही टर्म वन की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वेबसाइट का लिंक यहां नीचे दिया गया है। बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट cbseresults.nic.in पर जारी होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 व 12 परिणाम तिथि की कोई अधिकारी सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन बोर्ड कभी भी परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। इसलिए आपको अपडेट जानकारी इस पेज से लेनी चाहिए। इसके अलावा आपको सीबीएसई बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in को देखना चाहिए। जैसे परीक्षा परिणाम घोषित होगा, वैसे जानकारी इस वेबसाइट पर भी जारी कर दी जाएगी ताकि आपको सही सूचना प्राप्त हो सके।
result cbse परीक्षा परिणाम से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सीबीएसई, सीआईएससीई 2023 कब जारी होगा?
जानकारी के मुताबिक इस बार कंप्यूटर से जनरेट मार्कशीट जारी किया जाएगा। संबंधित विभाग रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है आपको वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। 30 April, 2023 को जारी होने की सम्भावना है.
cbse बोर्ड क्लास 10th व 12th के रिजल्ट कहां जारी किए जाएंगे?
इस बार रिजल्ट cbse बोर्ड के आधिकारिक website पर जारी होगा। इस बार मार्कशीट नहीं मिलेगी कंप्यूटर जनित मार्कशीट को ही आप प्रिंट करा सकते हैं। मार्कशीट पर विषय से संबंधित अंक दिए हुए रहेंगे लेकिन पास और फेल term 1 की परीक्षा में घोषित नहीं किया जाएगा।
क्लास 10th सीबीएसई बोर्ड hindi की पढ़ाई के लिए निम्नलिखित टॉपिक पर क्लिक करें-
hindi संदेश लेखन cbse बोर्ड class 10 हिंदी
सीबीएसई बोर्ड लघु कथा लेखन क्लास 9th
Anuched Lekhan Term 2 hindi class 9 to 12
सीबीएसई, सीआईएससीई टर्म 2 परिणाम 2022: परीक्षा पैटर्न क्या था?
जैसा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत CISCE और CBSE ने बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के Board examination करा चुकी है।
नई शिक्षा नीति के अनुसार 6 से महीने के सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन करने की रणनीति बनी थी। 50% सिलेबस पर Term-1 की परीक्षा हुई और बाकी 50 % सिलेबस पर TERM-2 की परीक्षा का आयोजन मार्च और अप्रैल हुवा। सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट और पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए आप cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th की हिंदी विषय की परफेक्ट तैयारी करने के लिए हमारे इस वेबसाइट के दूसरे pages को भी पढ़ें.
ई परीक्षा पोर्टल क्या है?
न्यू एजुकेशनल कोटेशन इन हिन्दी
Term-2 CBSE class 10 and 12 Sample Paper
CBSE Board syllabus pdf class 10
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें
- Enhancing Business Position with Business Intelligence: Key Insights and Benefits
- The Future of Digital Identity: How Entrust Datacard is Shaping Secure Transactions
- Maximizing Space: How Closet Factory and Home Organizers Transform Living Spaces
- Best Distance Learning MBA Programs in the World
- How Universities Like Johns Hopkins and Northwestern Are Leading the Way in Global Education