ओप्पो A9 2020 मोबाइल फोन मिड रेंज स्मार्टफोन है। इसकी बॉडी प्लास्टिक बॉडी डिजाइन के साथ आता है। फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें एचडी प्लस डिस्पले है। प्राइस रेंज के हिसाब से देखें तो फुल एचडी प्लस डिस्पले होता तो ज्यादा बेहतर था। ब्राइटनेस लेवल अच्छा है। बड़ी डिस्प्ले की वजह से वीडियोस्ट्रीम करने और गेम खेलने में मजा आएगा।
credit: amazon
बात परफारमेंस की करें तो मल्टीटास्किंग के दौरान फोन अच्छे से वर्क करता है। अगर गेमिंग पसंद है तो फोन निराश नहीं करेगा। इसमें हैवी गेम भी इस पर खेल सकते हैं। इसमें गेम बूस्ट 250 फीचर है, जो गेमिंग के आपके एक्सपीरियंस को बहुत ही बेहतरीन बनाता है। हालांकि लंबे समय तक गेमिंग फोन थोड़ा गर्म होने लगता है। फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक ठीक से काम करता है। इस फोन में साउंड क्वालिटी बेहतर है। रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा है, जो इसे बेहतर बनाता है। इनमें पैनोरमा मोड, प्रोफेशनल मोड, पोट्रेट मॉड, टाइमलेस फोटोग्राफी, स्लो मोशन आदि फीचर भी दिए गए हैं, जो कि आपके फोटो खींचने की स्पिरियंस स्कोर दुगना करता है। फोन दिन की रोशनी में अच्छी तस्वीरें कैप्चर करता है। अगर कम रोशनी में तस्वीरें क्लिक करते हैं तो नाइट मोड का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। कम रोशनी में ली गई तस्वीरों में डिटेल की थोड़ी कमी झलकती है। फ्रंट कैमरा बेहतर सेल्फी खींचने के लिए काम करता है। इसमें पावरफुल बैटरी है जो 8 दिन तक आसानी से चल सकती है। अगर दमदार बैटरी वाले फोन की तलाश में है तो या एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।