NEET PG 2023 Admit Card डाउनलोड करें, keya pariksha postpone!

NEET PG Admit Card 2023 डाउनलोड करें supreme court order update for neet PG admission test examination 5 March, 2023. डाउनलोड कर सकते हैं। 5 मार्च को क्या परीक्षा का आयोजन हो पाएगा जबकि नीट ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है। पूरी जानाकारी के लिए ये पोस्ट जरूर पढ़ें।

new update NEET PG Admit Card 2023: नीट पीजी की डेट और एडमिट कार्ड की तारीख घोषित कर दी गई है। प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें। NEET Examination Date 2023 घोषित कर दिया गया है। 5 मार्च, 2023 से परीक्षा होगी।
NEET PG Admit Card 2023 को जारी करने की जानकारी आप तक पहुंचाई जा रही है। NBEMS नीट पीजी एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया गया है। एडिमिट कार्ड आप ​अधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकते है।

NEET PG Update in hindi

मेडिकल के पीजी की पढ़ाई के लिए NEET PG का अयोजन होता है। इस प्रवेश परीखा के लिए Admit Card 2023 जारी कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक ओर जहां मेडिकल पीजी दाखिले के लिए 5 मार्च 2023 को परीक्षा है तो वहीं पर इस परीक्षा को पोस्टपोन कराने के लिए मामला सुप्रीमकोर्ट में आज सुनवाई है।

नीट पीजी 2023 प्रवेश परीक्षा को स्थगित किए जाने को लेकर उच्चतम न्यायालय में आज, 27 फरवरी को सुनवाई हो रही है तो दूसरी तरफ प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने वाले आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा Admit card release कर दिया है। Candidate ने NEET PG test के लिए Application form submit किया है, वे अपना admit card 2023 official website natboard.edu.in पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

See also  संयुक्त अरब अमीरात शिक्षा प्रणाली UAE education system / Indian school CBSE (Hindi)

नीट एडमिट कार्ड डाउन लोड करें


NEET PG Admit Card 2023 को डाउन लोड करने के इन स्टेप में को फालों करें।
डाउनलोड नीट पीजी एडमिट कार्ड
Neet pg admit card 2023 download करने के लिए official website पर विजिट करें, अब आप loging section में जाना होगा और अपने detail like Registration, number, Date of Birth etc. जरिये से लॉग-इन करना है । इस तरह लॉग-इन के बाद candidate अपना Admit card download कर सकते हैं।

KVS ADMISSION 2023 : class 1 में एडमिशन शुरू

NEET download admit card link

अब आप लोग NEET PG Admit Card 2023 को डायरेक्ट लिंक से आसानी से प्रवेश पत्र https://natboard.edu.in/viewnbeexam?exam=neetpg डाउनलोड कर सकते हैं।

Update PG NEET supreme court update for postpone exam date

5 मार्च 2023 को होने वाली नीट पीजी 2023 प्रवेश परीक्षा को स्थगित मामले की सुनवाई आज हो रही है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है। आज 27 फरवरी को सुनवाई हो रही है। इधर नीट ने 5 मार्चा को परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। इसके साथ प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक भी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

Update for PG NEET अभी तक सुप्रीम कोर्ट से कोई अपडेट आई है। नीट 2023 परीक्षा रद्द हुई उसके बारे में जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर इस पर बने रहे पल-पल की खबर हम आपको देते रहेंगे। जैसा की खबर आ रही है कि नीट परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है असमंजस की स्थिति में इस समय छात्र लोग बने हुए हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में मामला प्रवेश परीक्षा को पोस्ट पूर्ण कराने के लिए गया है ऐसे में परीक्षा कराने वाली संस्था नीट ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।

See also  Is Keiser University Legit: An Honest Review

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PG NEET 2023 की प्रस्तावित परीक्षा तिथि 4 मार्च से घोषित थी लेकिन इसे पोस्टपोन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। supreme court update मिल रही है कि 27 मार्च को यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज कर दी गई है।

27 Feb. Live Updates: NEET PG 2023 परीक्षा Postponement कराने की लिए दायर की गयी याचिका को Supreme Court ने खारिज (Dismisses Petitions) कर दिया है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top