Class 10 to 12 Essay Hindi

New Quotation in Education in Hindi

sandesh lekhan
Written by Abhishek pandey

 शिक्षा में नए कोटेशन 2023 | New Educational quotation in Hindi 

यहां Educational Quotes हिंदी में एजुकेशन से संबंधित नये कोटेशन  दिए जा रहे हैं। जो आपको किसी और जगह नहीं मिलेगा। कोटेशन को आप पढ़कर अपने निबंध और लेख को बेहतर बना सकते हैं। यह कहीं भाषण में इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। हिंदी में एजुकेशन से संबंधित मैसेज कोटेशन को आप किसी को भेज सकते हैं। educational quotation. 

———————————————————–

शिक्षा केवल ज्ञान ही नहीं शिक्षा एक बड़ा बदलाव है, मानव जाति के उद्धार के लिए हर मानव को मानव बने रहने की सीख शिक्षा ही देती है।

——————————————————————-

 

किसी देश में शिक्षक का दर्जा बहुत ऊंचा होता है लेकिन वर्तमान समय में अगर शिक्षक एक पथ प्रदर्शक की तरह है तो उस देश का भविष्य उज्जवल है। Educational Quotes  in hindi 2022

——————————————————-

अगर कक्षा में बच्चा प्रश्न पूछता है तो इसका मतलब हुआ कि वह कुछ जानना चाहता है, यदि वह प्रश्न नहीं पूछता है तो इसका मतलब कि वह कुछ नहीं समझ रहा है।

——————————–

Online शिक्षा तभी कारगर है जब पढ़ने और पढ़ाने वाला दोनों यह समझने की भूल न करें कि वह बहुत दूर है बल्कि उन्हें यह समझना होगा कि वे दोनों एक ही कक्षा में है।

——————————-

 

मोबाइल दुधारी तलवार की तरह है, अगर इससे कुछ सीखने के लिए इसका उपयोग करें तो यह वरदान की तरह है, यदि मोबाइल का इस्तेमाल गलत तरीके से करें तो यहां अभिशाप की तरह है।

———————————————-

सही मायने में शिक्षित इंसान बिना किसी को शिक्षित किए रह ही नहीं सकता है, यही शिक्षित इंसान की पहचान है।

See also  भारत की गुमनाम महिला स्वंत्रता सेनानी कौन Bharat ki Gumnam freedom fighters| female freedom fighters

—————————————–

शिक्षा चाहे कक्षाओं में हो या ऑनलाइन तरीके से उसमें एक चीज समान है- गुरु और शिष्य की परंपरा।

——————————————

औपचारिक शिक्षा और अनौपचारिक शिक्षा दोनों जरूरी है, बशर्ते दोनों का उपयोग आप किस तरीके से समाज में करते हैं, यह आना चाहिए, और यह अनुभव से ही आता है।

———————————–

अगर शिक्षा के साथ कुशलता बढ़ाने वाली शिक्षा भी दी जाए तो यह सोने पर सुहागा होगा।

———————————–

जिस शिक्षा में उस समाज का साहित्य नहीं पढ़ाया जाता है, वहां की शिक्षा गूंगी और बहरी होती है।

——————————

पढ़ाई फैशन नहीं है, यह त्याग और समर्पण है। दिखावे के लिए पढ़ाई, अनपढ़ होने से भी खतरनाक होती है।

————————–

शिक्षा ग्रहण करने से आप धनवान नहीं बन जाएंगे बल्कि शिक्षा का सही उपयोग करने से आप हर कुछ हासिल कर सकते हैं लेकिन शिक्षा यह भी आपको बताएगा कि आपको क्या हासिल नहीं करना चाहिए।

 

 

—————————

पढ़ाई में टाइम टेबल का महत्व उसी तरीके से है जिस तरीके से आपके जीवन में सोना और जागना।

——————

आज के युग में किसी भी विषय की शिक्षा तकनीकी ज्ञान कौशल से युक्त होनी चाहिए नहीं तो वह वर्तमान समय में किसी काम की नहीं रह जाती है।

————————

शिक्षा में अंकों का उतना महत्व नहीं है जितना आपके ज्ञान और कौशल का महत्व है। 80% जगहों पर आपके ज्ञान और कौशल को ही आंका जाता है।

———————————

शिक्षा में किसी भी तरह की मिलावट जहर से भी खतरनाक होती है।

————————————–

प्रदूषण को रोकना है तो लोगों को सही तरीके से शिक्षित करो, उनके पाठ्यक्रम में पेड़ लगवाना अनिवार्य कर दो।

See also  India best university 2023 list : भारत की बेहतरीन विश्वविद्यालय

————–

शिक्षा का पेड़ आज रोपा जाता है तो उसका फायदा 10 साल बाद मिलता है, यह कभी घाटे का सौदा नहीं है, शिक्षा में लगाया पैसा डूबता नहीं है।

***************

शिक्षा का दान सबसे बड़ा दान इसलिए है क्योंकि इससे एक नहीं, हजारों लोगों का भला होता है। New Quotation in Education

****************

जिस देश में शिक्षा बाजार मैं महंगे दामों में बिकने लगे तो वहां पर वर्ग भेदभाव कभी दूर नहीं हो सकता है क्योंकि महंगी शिक्षा कभी समानता नहीं लाती है। New Quotation in Education

 

**********************

 

एक शिक्षित इंसान गुणों से संपन्न नागरिक होता है और वह अपना नेता जाति के आधार पर नहीं बल्कि काम के आधार पर चुनता है।

***********************

एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के बीच शिक्षा किताबों के पन्नों से दिमाग के रास्तों से होता हुआ अगली पीढ़ी तक पहुंचता है।

*****************

 

शिक्षित इंसान अकेला भी जिंदा रह सकता है।

************************

 

ज्ञान पहुंचाने की थाली भाषा है, बिना थाली के भोजन परोसकर नहीं दिया जा सकता है, ठीक उसी तरह अच्छी और दुरुस्त भाषा नहीं है तो ज्ञान दूसरे तक नहीं पहुंच सकता है। educational quotation

**************************************

देश की शिक्षा कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है इसका अंदाजा किसी के टॉप करने से नहीं लगाया जा सकता है। ऐसे बच्चों की कितनी संख्या है जो स्कूली शिक्षा को आगे चलकर छोड़ देते हैं इसका कारण पता लगाना और इस समस्या का समाधान ढूंढना जरूरी होता है।  New Quotation in Education

******

आशा है कि एजुकेशन पर यह नए कोटेशन आपको पसंद आया, हमें कमेंट करके जरूर बताएं आप की राय क्या है।

See also  Pariksha Pe Charcha 2023: master class का फायदा कैसे उठाए

 

सिलबट्टा अपनी भाषा पढ़ें

 

पहली मुस्लिम महिला शिक्षक कौन थी?

Shram Divas Labour Day

 

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस International Nurse Day 2022: message status quotation in Hindi

 

 

 

About the author

Abhishek pandey

Author Abhishek Pandey, (Journalist and educator) 15 year experience in writing field.
newgyan.com Blog include Career, Education, technology Hindi- English language, writing tips, new knowledge information.

Leave a Comment