Common University Examination Test 2023 in hindi: का फॉर्म भरा जा चुका है अब तो बच्चों को परीक्षा का इंतजार है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 आयोजन मई के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है। इधर कैंडिडेट जिन्होंने फॉर्म भर दिया है अब वह तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में हम आपकी मदद करने के लिए इस आर्टिकल को लगातार अपडेट करते जाना है। CUTE एंट्रेंस टेस्ट 2023 24
हम जानेंगे कि CUTE entrance test 2023 क्या है? कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन कौन कर सकता है? कैसे कर सकते हैं? इसके बारे में जानकारी हिंदी में दे रहे हैं. CUET एग्जामिनेशन 2023 Application form, Ability, Syllabus, Examination pattern बारे में जानकारी दी जा रही है। Education policy 2020 को लागू किया है।
आवेदन प्रक्रिया सिलेबस परीक्षा पैटर्न पात्रता आदि की जानकारी पढ़ने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
CUET Examination 2023 full form
सूट CUET फुल फॉर्म (full form) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022. Common University Entrance Test-2023 इंटर के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए अब सभी यूनिवर्सिटी मिलकर एक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 का आयोजन कर रही है. इस नई व्यवस्था में अब हर यूनिवर्सिटी बीए, बीएससी, बी कॉम आदि ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए इंटर के नंबर देखकर मेरिट नहीं बनाई जाएगी बल्कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 का आयोजन किया जाएगा यह नई व्यवस्था में अब इंटर के नंबरों का कोई महत्व इंट्रेंस में नहीं रह जाएगा.
45 विश्वविद्यालय के दाखिले के लिए केवल CUET Examination 2023
भारत की 45 से ज्यादा सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University) और उनसे जुड़े महाविद्यालय यानी कॉलेज के अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिए नई व्यवस्था लागू हो रही है. अब अंडर ग्रेजुएट कोर्स (UG Course 2022) में दाखिला लेने के लिए CUET एंट्रेंस एग्जामिनेशन पास करना होगा और इसकी मेरिट के आधार पर BA, BSc, BCom. जैसे अंडर ग्रेजुएट कोर्स (Under Graduate course and Post Graduate) में दाखिला (Admission) मिलेगा। इंटर के बाद सूट परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें प्राप्त नंबर के आधार पर मेरिट से इन विश्वविद्यालयों में दाखिला अलग-अलग कोर्स के लिए होगा.
CUET 2023-24 Entrance PDF download | Click here | Attempt questions |
Mode of Test | Computer Based Test-CBT | |
Type of test | Objective type with Multiple Choice Questions | |
1 A. sections will be Asked language skill based questions | 13 languages (Assamese, Bengali, English, Gujarati, Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Punjabi, Odia, Tamil, Telugu, and Urdu) | Attempt 50 questions out of 60 |
1 B. section will be asked language | Language: Language to be tested through Reading Comprehension (based on different types of passages-Factual, Literary and Narrative), Literary Aptitude and Vocabulary | Attempt 50 questions out of 60 |
Domain Subject | As per Class 12 syllabus only | For all other subjects including languages, 35/40 Questions are to be attempted out of 45/50. |
General Test | General Knowledge, Current Affairs, General Mental Ability, Numerical Ability, Quantitative Reasoning (Simple application of basic mathematical concepts arithmetic/algebra geometry/mensuration/statistics), Logical and Analytical Reasoning | Attempt 50 questions out of 60 |
official website for more information’s | https://cuet.samarth.ac.in/ |
Under Graduate में एडमिशन के लिए क्यूट यानी CUET टेस्ट का आयोजन
दोस्तों आपको बता दें कि यूजीसी ने देश के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय और उनसे जुड़े हुए अंडरग्रैजुएट कराने वाले कॉलेज में दाखिले के लिए CUET 2022 प्रवेश परीक्षा के मां के आधार पर मेरिट से इन्हें विश्वविद्यालय और कॉलेज में एडमिशन होगा.
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट जिसको शॉर्ट फॉर्म में सीयूईटी कहते हैं, शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधार के रूप में देखा जा रहा. आपको बता दें कि डेल्ही यूनिवर्सिटी में पहले एडमिशन लेने के लिए इंटर के नंबर (marks of inter class) के आधार पर दाखिला (admission) होता था. इस कारण से अलग-अलग बोर्ड के बच्चों के 12th class में नंबर अलग-अलग होते थे, राज्य के अलग-अलग इंटर की बोर्ड परीक्षा में मार्किंग स्कीम अलग-अलग है, जिस कारण से वहां के टॉपर और दूसरे बोर्ड के टॉपर में नंबरों का बहुत अंतर रहता था. (CBSE, UP Board, ICSE) मेरिट 100% चली जाती थी और इस तरह कई होनहार छात्रों को जो दूसरे वोट के होते थे उन्हें दाखिला नहीं मिल पाता था।नई व्यवस्था में इंटर के अंकों का ग्रेजुएशन के कोर्स में दाखिले के लिए कोई भूमिका नहीं रह जाएगी। इसलिए अब इंटरमीडिएट केवल पास होना ही पात्रता हो जाएगी और अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने के लिए CUET टेस्ट की मेरिट देखी जाएगी.
विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए कॉमन प्रवेश परीक्षा 2023 का आवेदन कब होगा?
सत्र 2023 की class 12th final Board Examination 2023 परीक्षा अप्रैल महीने में होने वाली है और इसके बाद रिजल्ट आते-आते मई का महीना आ जाएगा. ऐसे में 12वीं के बाद अंडरग्रैजुएट कोर्स में दाखिला लेने वालों के लिए Admission form CUET -2023 अप्रैल महीने में भराया जाएगा. कॉमन विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा २०२२ जुलाई में आयोजित की जाएगी.
स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के बाद तुरंत इस परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयारी का समय ज्यादा नहीं मिल पाएगा. अगर बोर्ड परीक्षा की अच्छी सी तैयारी करते हैं तो CUET -2023 परीक्षा में बेहतर परिणाम भी प्राप्त होंगे.
CUET Application Form 2023-23 Apply Online Process ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी CUET 2023-24 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। स्नातक और परास्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए पात्रता और CUET 2023-24 online एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट www.nta.ac.in or www.cuet.nta.nic.in विजिट करके फॉर्म भरने की पात्रता योग्यता की जानकारी दे सकते हैं. यहां पर हम आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने और पात्रता आदि के बारे में बताने जा रहे हैं। Common University Entrance Test-2023-24 (CUET) अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के प्रवेश के लिए योग्यता, पात्रता, ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें? बारे में सभी जानकारी दी जा रही है।
CUET Application form 2023 in hindi: भारत सरकार की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ऑफलाइन मोड में आयोजित कराएगी। इस परीक्षा को CUET 2023 के नाम से जाना जाता है। इस एग्जाम से नंबर के मेरिट के आधार पर अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट जैसे BA, BSc, BCom., MA, MCom., MSc में किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (graduate and postgraduate course entrance) में दाखिला ले सकता है. CUET 2023 एंट्रेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्रैल 2022 में भरने के लिए जारी हो सकता है। इसके बाद लास्ट डेट तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा।
जैसे ही एप्लीकेशन फॉर्म भरने की डेट आएगी हम अपनी वेबसाइट पर तुरंत अपडेट करेंगे इसलिए newgyan.com पर आप बने रहें। आपको ताजा तरीन अपडेट जानकारी इस विषय पर और कई तरह के एजुकेशन से जुड़े जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर ले।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 एक नजर में देखें
परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी |
परीक्षा का नाम | कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET -2023-24 |
प्रवेश मिलेगा | सेंट्रल स्टेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में |
एकेडमिक साल | 2023-24 |
प्रवेश मिलेगा कोर्स में | BA, BSc, BCom., MA, MCom., MSc इसके अलावा अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कई अलग-अलग कोर्सो में दाखिला मिलेगा. |
CUET अधिसूचना जारी होने की तारीख | 2023 March के अंतिम सप्ताह |
आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल | www.nta.ac.in |
CUET 2023 परीक्षा के लिए पात्रता Eligibility of Entrance test 2023
- इस टेस्ट में आवेदन करने वाला कैंडिडेट भारत का नागरिक होना चाहिए।
- अभ्यार्थी दसवीं और बारहवीं कक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए।
- पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए बैचलर डिग्री होना चाहिए.
- जो अभ्यर्थी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए पात्र हैं उनके पास पात्रता का सारा डॉक्यूमेंट होना चाहिए.
- पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है.
CUET एग्जाम परीक्षा पैटर्न 2023-24
- CUET examination pattern: एग्जाम का आयोजन ऑफलाइन कराया जाएगा.
- 2 घंटे का एग्जाम होगा।
- प्रश्न पत्र यानी क्वेश्चन पेपर में दो सेक्शन होगा. (Part A and Part B)
- प्रश्न मल्टीपल चॉइस से टाइप के होंगे।
- मार्किंग स्कीम (Negative questions)
- प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक दिया जाएगा.
- नेगेटिव मार्किंग नकारात्मक मूल्यांकन (Negative marking)
- हर एक गलत प्रश्न के लिए एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा।
- कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी.
एग्जामिनेशन पेटर्न syllabus
यहां आपको हम CUET परीक्षा syllabus के लिए एग्जाम पैटर्न बता रहे हैं जिससे प्रश्न पूछा जा सकता है।
Section 1 A
subjects including languages, 35/40 Questions are to be attempted out of
45/50.
Section 1 B
Language subject any one given choice. For all other subjects including languages, 35/40 Questions are to be attempted out of
45/50.
Section 2 Domain Subject
इसमें विषय से संबंधित 60 अंकों के 60 क्वेश्चन पूछे जाएंगे। आपको केवल 50 क्वेश्चन कारन हैं.
General Test
General Knowledge, Current Affairs, General
Mental Ability, Numerical Ability, Quantitative Reasoning
(Simple application of basic mathematical concepts
arithmetic/algebra geometry/mensuration/statistics), Logical and
Analytical Reasoning
Attempt 50 questions out of 60
एप्लीकेशन फीस
अनुमान है कि इस परीक्षा के लिए सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से ₹1500 परीक्षा शुल्क लिया जा सकता है.
एससी एसटी कैटेगरी से फीस में छूट मिल सकती है अनुमान से ₹400 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की फीस होगी।
CUET 2023-24 एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरा जाएगा।
परीक्षा शुल्क क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
CUET 2023-24 टेस्ट निम्नलिखित विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए होगा
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनारस उत्तर प्रदेश |
दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली |
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ उत्तर प्रदेश |
जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली दिल्ली |
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली |
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ उत्तर प्रदेश |
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ |
तेजपुर यूनिवर्सिटी तेजपुर असम |
यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद प्रयागराज उत्तर प्रदेश |
विश्व भारती यूनिवर्सिटी शांतिनिकेतन वेस्ट बंगाल |
डॉ हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी सागर मध्य प्रदेश |
इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी हैदराबाद तेलंगाना |
नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शिलांग मेघालय |
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर उत्तराखंड |
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद हैदराबाद तेलंगाना |
मणिपुर यूनिवर्सिटी इंफाल मणिपुर |
पांडिचेरी यूनिवर्सिटी पांडिचेरी |
त्रिपुरा यूनिवर्सिटी अगरतला त्रिपुरा |
असम यूनिवर्सिटी सिलचर असम |
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र |
मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद तेलंगाना |
इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक मध्य प्रदेश |
सिक्किम यूनिवर्सिटी गंगतोक सिक्किम |
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार गया बिहार |
डॉ राजेंद्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी समस्तीपुर बिहार |
नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश |
श्री लाल बहादुर शास्त्री नेशनल यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली |
सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी नई दिल्ली |
श्री लाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी दिल्ली (CUET Test) |
सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली |
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी नई दिल्ली |
सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी इंफाल मणिपुर |
इंडियन मैरिटाइम यूनिवर्सिटी चेन्नई तमिलनाडु |
सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ गुजरात गांधीनगर गुजरात |
केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा महेंद्रगढ़ हरियाणा |
केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला हिमाचल प्रदेश cuet 2023 |
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर श्रीनगर जम्मू कश्मीर |
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड रांची झारखंड |
सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ कर्नाटका कालाबुरागी कर्नाटका |
सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ उड़ीसा कोरापुट ओडीशा |
सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ केरला |
सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ पंजाब भटिंडा पंजाब |
केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान अजमेर राजस्थान |
सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ तमिल नाडु तिरुवरूर तमिलनाडु |
नालंदा विश्वविद्यालय राजगीर नालंदा बिहार |
सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ जम्मू, जम्मू एंड कश्मीर |
साउथ एशियन यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली |
राजीव गांधी नेशनल एवियशन यूनिवर्सिटी रायबरेली उत्तर प्रदेश |
रानी लक्ष्मी बाई सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी झांसी उत्तर प्रदेश |
सेंट्रल मिनिस्टर ऑफ आंध्र प्रदेश अनंतपुर आंध्र प्रदेश |
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश विजयनगरम आंध्र प्रदेश |
CUET 2023 common university test admission list |
अप्लाई एप्लीकेशन फॉर्म CUET 2023 online
CUET के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें।
पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है-
होम पेज पर आपको CUET रजिस्ट्रेशन 2023 पर क्लिक करना है।
- इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
- यूजर और पासवर्ड बनाकर लॉगिन करेंगे
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी सूचना सावधानीपूर्वक भरेंगे।
- पासपोर्ट साइज फोटो और स्कैंकी में सिग्नेचर अपलोड करेंगे।
- इसके बाद निर्धारित किसी का पैसा ऑनलाइन तरीके से तय करेंगे।
- सफलतापूर्वक परीक्षा शुल्क तय होने के बाद सबमिट एप्लीकेशन बटन पर क्लिक करेंगे आपका फॉर्म जमा हो जाएगा ऑनलाइन और फॉर्म कुछ देर में डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं.