CTET notification 2024 : सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जनवरी 2024 सीटेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो कैंडिडेट सीटेट जनवरी सत्र पात्रता परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वह आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ctetnic.in पर ऑनलाइन registration कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने का तरीका पात्रता परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़ें।
सीटेट परीक्षा 2024 जनवरी सत्र महत्वपूर्ण तिथि
CTET 2024 January registration अंतिम तिथि | 23 नवंबर 2023 |
सीटेट फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 23 नवंबर 2023 |
सीटेट परीक्षा का आयोजन 2023 | 21 January 2023 |
CTET आवेदन सुधार तिथि | 28 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच |
परीक्षा के लिए पात्रता CTET notification 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीटेट के साल में दो बार परीक्षा का आयोजन करता है। जुलाई महीने में और दूसरा जनवरी महीने में।
सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास होना अनिवार्य होता है। सीटेट परीक्षा दो स्तर की होती है। कक्षा 1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट। जिसे टेस्ट पेपर एक कहा जाता है।
कक्षा 6 से लेकर आठ तक के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए टीचर एबिलिटी टेस्ट का पेपर दो कहा जाता है।
योग्यता पेपर 1 ( पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक)के लिए आवेदन योग्यता (CTET Paper – 1 Eligibility)
50 फ़ीसदी अंकों के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा और इंटरमीडिएट।
अथवा
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास 4 वर्षीय BEld ED
अथवा
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास और स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा
योग्यता पेपर 2 ( 6 कक्षा से 8वीं कक्षा तक)के लिए आवेदन योग्यता (CTET Paper – 1 Eligibility)
ग्रेजुएशन और डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन।
अथवा
50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन साथ में बीएड
अथवा
अधिक जानकारी के लिए official नोटिफिकेशन देखें।