Christ Jyoti convent school की प्राची और सेजल बनीं स्कूल टापर

Christ Jyoti top ten

प्रयागराज के बमरौली, मंदर मोड़  स्थित क्राइस्ट ज्योति कान्वेंट (Christ Jyoti convent school )स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर तेजस ने बताया कि सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में छात्रों का  रिजल्ट सर्वोत्तम रहा हैं। उन्होंने बताया कि 28 विद्यार्थी सम्मान सहित उत्तीवर्ण हुए हैं। 

 विद्यालय की प्राची यादव और सेजल सगवाल ने 95.2  प्रतिशत अंक लाकर इस परीक्षा में दोनों ने संयुक्त रूप से विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शिवांगी कुशवाहा और रिया कुमारी दोनों ने 94.6  प्रतिशत अंक  लाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। 94.4  प्रतिशत अंक लाकर हिफ़्जा सिद्दीकी तीसरे स्थान पर रहीं।  
देवांश सिंह ने 94.2 प्रतिशत, हर्षिता सिंह व आर्यन पांडेय ने 93.8%,  अंतरा सिंह ने 93.4%,  असमेरा रहमान ने 92.8%,  अभिनव कुमार ने 91.6%, अनुज कुमार व अक्षय कुमार ने 90.6  अंक लाकर विद्यालय के  सर्वोत्तम 10 छात्रों की मेधा सूची में छात्रों ने अपना नाम दर्ज कराया।
सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई देते हुए प्रधानाचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 
See also  new 2023 MCQ vachy | Class 10 CBSE Board

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top