cbse Exam rules 2023 : सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2023 दिशा निर्देश: Class 10 and 12 rules of Exam

cbse Exam rules 2023: सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड की क्लास 10th 12th की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रहा है। एडमिट कार्ड में दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।

एडमिट कार्ड 2023

cbse बोर्ड द्वारा जारी एडमिट कार्ड 2023 school द्वारा आपको प्राप्त होगा। इस समय प्रिंसिपल का सिग्नेचर होना जरूरी है। इसके अलावा प्राइवेट पढ़ाई करने वाले छात्रों को सीबीएसई बोर्ड के वेबसाइट से ऑनलाइन अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना है।

CBSE BOARD EXAM 2023: 10वीं और 12वीं CBSE passing mark क्या है?

सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 दिशा निर्देश

rule of examination 2023 CBSE board class 10th 12th. CBSE board examination started today 15th February 2023. सभी एग्जाम देने वाले कैंडिडेट को एडमिट कार्ड के पीछे दिए गए नियमों का पालन करना चाहिए।‌

निर्धारित समय से पहले एग्जामिनेशन सेंटर पहुंचना चाहिए। क्या-क्या लेकर नहीं जाना है इसकी सूची एडमिट कार्ड के पीछे छपी हुई है। इसे ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए। आपका एडमिट कार्ड किस विद्यालय में पढ़ते वहां के हेड ऑफ डिपार्टमेंट के द्वारा सिग्नेचर किया होना चाहिए तभी मान्य होगा।

एडमिट कार्ड पर छपे डिटेल्स

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th 12th के एडमिट कार्ड पर निम्नलिखित छपी हुई है जिनको आप ध्यान पूर्वक पढ़ कर मिलान करने की दी हुई सूचना सही है कि नहीं।

CBSE admit card 2023 for Class 10 & 12 Admit Card details below-

  • Student’s Name
  • Roll number
  • Date of birth (only for Class 10 students)
  • Name of the Examination
  • Name & Address of Examination Centre
  • School number
  • Centre number
  • Student’s photo
  • Subjects and their codes in which students are appearing
  • CBSE exam dates
  • Admit Card ID
  • Other important instructions
See also  Is Keiser University Legit: An Honest Review

cbse Exam rules 2023: एडमिट कार्ड में छपे सभी डिटेल्स को एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए। अगर किसी तरह की गलती है तो इसे सुधार के लिए अपने संबंधित विद्यालय से संपर्क करना चाहिए।

किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पेन ड्राइव, चिप वगैरह लेकर नहीं जाना है। Examination Room में इस invigilator के दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए।

Admit Card CBSE 2023 for Class 10, 12 cbse.gov.in, CBSE Released download link here

examination last moment 2023

  • परीक्षा देते जाते समय नर्वस फील नहीं करें।
  • खुद पर कॉन्फिडेंस बनाए रखें। साल भर पढ़ाई की है तो परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगी।
  • सभी प्रश्नों के उत्तर सोच समझकर लिखे।
  • एग्जामिनेशन सेंटर पर समय से पहुंचे।
  • अपनी पेन, पेंसिल transparent water bottle admit card CBSE board 2023 examination, school ID जरूर लेकर जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top