CBSE class 10 New Topic Anuched Writing 2024

Anuched Lekhan Ke Example | Paragraph Writing in Hindi

क्लास 9 और 10 में अनुच्छेद लेखन (Paragraph writing in hindi 2024) पर प्रश्न पूछा जाता है। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board and other Board pattern) की परीक्षा में इस बार अनुच्छेद लेखन (Pargraph Writing) पर 5 अंक का प्रश्न पूछा  जाएगा।

अनुच्छेद लेखन क्या है? (What is the अनुच्छेद लेखन के एग्जांपल) अनुच्छेद हिन्दी में कैसे लिखे। उदाहरण सहित Anuched writing with (example) इस लेख मेें बताया गया है। कक्षा 9 व 10 के हिन्दी के छात्रों को ये टॉपिक पूरा पढ़ना चाहिए आपके लिए ये उपयोगी है।

अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा (competitive examination) में बैठ रहे हैं तो ये अनुच्छेद लेखन अपकी प्रेक्टिस यानि अभ्यास के लिए हैं। यदि कोई समस्या है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम अपकी हर समस्या का समाधान करेंगे। हिन्दी में आप अच्छे अंक प्राप्त करे, यही हमारी कामना है। New  Hindi-2024 Anuched Lekahan for Examination 

अनुच्छेद लेखन क्या है? What is the Anuched Lekhan?

अनुच्छेद शब्द का मतलब है, वाक्यों का ऐसा समूह जिसमें किसी टॉपिक के बारे में कम शब्दों में अपने विचार लिखना होता है। अनुच्छेद को अंग्रेजी में पैराग्राफ (Paragraph) भी कहते हैं। 

See also  Cbse board class 10th hindi Multiple choice question answer hindi subjects 2020-21

अनुच्छेद लेखन की परिभाषा The defination of Anuched Lekhan

जब आप किसी विषय (Subject) पर अपने भाव या विचार (Thought) को व्यक्त (​लिखकर बताते) करने के लिए लिखे गये सार्थक, (Meaningfull) सम्बद्ध (related) और लघु (छोटे) वाक्य-समूह (The group of sentences) को अनुच्छेद-लेखन (Paragraph writing) कहते हैं। CBSE board Hindi examination syllabus 2024, new update

अनुच्छेद लेखन उदाहरण के लिए यहां पर क्लिक करें

अनुच्छेद लेखन के उदाहरण दिए जा रहे हैं— Example of Anuched Lekhan Paragraph writing new syllabus update,

किसी भी परीक्षा में आधार बिंदु के आधार पर अनुच्छेद लेखन पूछा जाता है। सीबीएसई बोर्ड (cbse board class) क्लास 9 और 10 में अनुच्छेद लेखन से संबंधित प्रश्न आधार बिंदु पर पूछा जाता है। अनुच्छेद के लिए टॉपिक के साथ आधार बिंदु या संकेत बिंदु दिया जाता है। इसी आधार पर अपको 80 से 100 शब्दों में एक अच्छा अनुच्छेद लिखन होता है।

बिना आधार बिंदु के भी अनुच्छेद भी प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है। यहां पर विषय दे दिया जाता है और अनुच्छेद लिखने को कहा जाता है।

New  AnuchedL ke Udharan, 

Example of Paragraph writing in Hindi

संकेत बिंदु— 

  • भूमिका सफलता का महत्व
  • कठिन परिश्रम का महत्व
  • आलस का त्याग
  • निष्कर्स

सफलता प्राप्ति हेतु कठिन परिश्रम आवश्यक है। सफलता रूपी ताले की कुंजी (चाबी) ​कठिन परिश्रम (मेहनत) है। इसका दूसरा विकल्प नहीं है। बिना सफलता के इंसान जीवन के सुखों का आनंद नहीं ले सकता है। बिना कठिन परिश्रम किए सफलता का स्वाद कोई भी नहीं चख सकता है। जंगल में भोजन प्राप्त करने के लिए शेर को भी कठिन परिश्रम करना पड़ता है। बिना कठिन परिश्रम जंगल में शेर भी जिंदा नहीं रह सकता है। इसलिए आलस का त्यागकर सफलता के मूल मंत्र कठिन परिश्रम को अपनाना चाहिए। सभी महापुरुषों ने कठिन परिश्रम से ही सफलता हासिल की है। हर पल का सही सदुपयोग करना चाहिए। आलस सफलता का दुश्मन है इसलिए आलस रूपी अवगुण का त्याग कर कठिन परिश्रम को अपना लक्ष्य बनाना चाहिए, तभी सफलता के शिखर पर विराजमान हो सकेंगे। Anuched words 130 

See also  Hindi preparation tips CBSE Exam 2024: Score 90+ in Hindi | व्याकरण और पाठ पुस्तक का सही अध्ययन का तरीका

शिक्षक की टिप्पणी दोस्तों आप इस अनुच्छेद को अपने शब्दों में लिख सकते हैं। याद रखिए संकेत बिंदु को नजरअंदाज नहीं कीजिएगा। शब्द सीमा का ध्यान रखिए। बात पूरी हो। कंपलिट अनुच्छेद हो। 120 शब्दों में  10 से 15 ज्यादा शब्द हो सकता है। लेकिन अनावश्यक शब्दों के प्रयोग से बचे। बार—बार रिपीट चीजों से बचे।  Anuched lekhan hindi for cbse board new syllabus 2021,

आप कमेंट बॉक्स में इस टॉपिक पर कुछ अलग लिखकर दिखाइए। कोई प्वाइंट हो तो बताइए।

आधुनिक समाज में नारी की परिस्थिति स्थिति

संकेत बिंदु— 

  • नारी का समाज में योगदान nari samaj me yogdan
  • समाज का दायित्व  samaj ka daitva
  • नारी का कर्तव्य nari kavkartvya

नारी समाज को समृद्ध् एवं प्रगतिशील बनाने में अपना अमूल्य योगदान देती हैं। आज नारी सामाजिक रूढीवादी सोच के बंधन से बाहर आ गई है। आधुनिकता के साथ कदम से कदम मिलाकर नारी गृहस्थी के साथ कार्यस्थल की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। नारी ने आज हर क्षेत्र में योगदान देकर घर, समाज और देश को समृद्ध किया है। राजीनीति, फिल्म—कला, साहित्य, सेना, चिकित्सा, अनुसंधान इत्यादि क्षेत्रों में परमच लहरा रही हैं। आधुनिक नारी कर्तव्यपरायण होने के साथ अधिकारों के प्रति सजग है। नारी का संबल होना मानवजाति का संबल होना है, इसलिए समाज एवं सरकार को भी नारी के विकास के लिए अच्छी शिक्षा और समाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कमर कस लेना चाहिए। नारी को अपने कर्तव्य पथ आगे बढ़ते रहना चाहिए परंतु अपनी गरिमा एवं मर्यादा का ध्यान रखते हुए अपनी स्वतंत्रता का अनुचित लाभ नहीं उठाना चाहिए। निश्चित ही जब हर नारी की पहचान बनेगी तो एक स्वस्थ समाज का सपना साकार होगा।   Anuched words 165/ CBSE board Hindi examination for Anuched for 2024, examination

See also  CBSE board practical assessment 2024 date इन स्कूलों के लिए जारी किया

दोस्तों इसे आप अपने तरीके से लिखे लेकिन शब्द सीमा पर ध्यान दें। कंमेट करके हमें बताए कि आपने कैसे लिखा। यह पर कुछ अनुच्छेद के टॉपिक दे रहे हैं। लिखकर कमेंट बॉक्स में दिखाइए। 

  • प्रतिभ पलायन समस्या
  •  समाधान के उपाय
  •  निष्कर्स

छात्रों अनुच्छेद लेखन पर हम समय-समय पर इस पेज पर अपडेट करते रहते हैं नए अनुच्छेद देते रहते हैं जो आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है। सीबीएसई क्लास 10th अनुच्छेद लेखन बोर्ड एग्जामिनेशन के लिए नए टॉपिक यहां पर अपडेट करते हैं। इसके अलावा यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड एमपी बोर्ड, बिहार बोर्ड महाराष्ट्र बोर्ड बंगाल बोर्ड आदि में पूछा जाता है अनुच्छेद लेखन के नए टॉपिक के समसामयिक टॉपिक जाने के लिए हमारे इस पेज पर बने रहे। 

0 thoughts on “CBSE class 10 New Topic Anuched Writing 2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top