CBSE CLASS 10 EXAM : Answer key हिंदी उत्तर कुंजी

CBSE CLASS 10 EXAM, Answer key, हिंदी उत्तर कुंजी, OVERVIEW, CBSE Class 10 Hindi का examination हो चुका है, ऐसे में आपको यह जानने की उत्सुकता होगी कि Exam Analysis 2023‌ हिंदी पेपर कैसा रहा। ‌ इसके साथ आप याद भी जानना चाहते हो कि हिंदी पेपर क्लास 10th cbse board hindi paper Expert Review क्या है? इसके साथ ही Student Feedback के बारे में भी आप जानना चाहते हैं और Question Paper, Answer Key अलावा बहुत कुछ इस पोस्ट में है।

CBSE Class 10 Hindi Paper Analysis 2023 के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट के जरिए हम आपको दे रहे। इसके साथ ही यह बता दे कि CBSE Class 10 Hindi Board Exam 2023 17 मार्च 2023 को समाप्त हो गया है। पूरा डिटेल हिंदी एग्जाम 2023 सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th के बारे में हम यहां बताने जा रहे हैं अगर आप या आर्टिकल कभी भी पढ़ रहे हैं और क्लास 10th के स्टूडेंट है, या फिर आप हिंदी की तैयारी अलग-अलग कंपटीशन के लिए करते तो उसी यह review पढ़ना आपके लिए बहुत रोचक और जानकारी भरा होगा।
इसके साथ ही हिंदी 17 मार्च 2023 से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के प्रश्न पत्र का डिटेल एनालिसिस आप जैसे छात्रों को बताया जा रहा है इसके साथ ही पीडीएफ क्वेश्चन पेपर आंसर की जी दिया जा रहा है ताकि आप अपने परीक्षा के आंसर(question paper PDF with answer key) को मिला सके।


Medical Career 2023: मेडिकल में करियर, पूरी जानकारी

CBSE Class 10 Hindi Exam Analysis 2023 हिंदी प्रश्नपत्र समीक्षा

पूरी दुनिया में मशहूर Central Board of Secondary Education conducted कक्षा दसवीं की परीक्षा today March 17, 2023. को सफलतापूर्वक देश और विदेश परीक्षा केंद्रों में संपन्न हो गई। आपकी विशेष जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा आज सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई और लगातार 3 घंटे तक या परीक्षा चली 1:30 बजे परीक्षा पूरी हो गई। इसके साथ ही 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए कैंडिडेट को मौका दिया गया। अब बात करते हैं सीबीएसई बोर्ड हिंदी क्लास 10th के question paper के बारे में feedbac स्टूडेंट और टीचर का।‌

See also  NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 4 Sawale sapno ki yad | साँवले सपनों की याद

industrial training centre list career

cbse हिंदी पेपर 2023

CBSE Class 10 Hindi Question Paper PDF चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हो answer key to know correct answers के बारे में भी जान सकते हैं। Hindi paper के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध कराई जा रही है।

Official website
cbse.gov.in
1class 10
2questions paperHindi A
3Answer Key 2023Hindi pdf
4Questions paperHindi B
5Examination Date17 March 2023
6.Timing of Examination cbse hindi 10.30 AM to 01.30 PM
7.Paper difficulty Leveleasy
8.Timing for paper in hours3
cbse answer key pdf
CBSE Class 10 Hindi A Question Paper Structure
The pattern of the Hindi (Course A) paper
प्रश्नों की संख्या17
पेपर का कलेवर SectionsSection A and Section B
Section A Section A – Objective type questions (1-10)
Section BSection B – Subjective type questions (11-17)
Total Marks (कुल अंक)80
Answer key hindi

CBSE Class 10 Hindi Paper पर परीक्षार्थियों की प्रतिक्रिया

Class 10 students of CBSE board examination में शामिल होने वाले स्टूडेंट हिंदी पेपर easy रहा। डायरेक्ट प्रश्न Hindi exam today में पूछा गया था।‌ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदी का पाठ्यक्रम का परीक्षा पैटर्न 40 marks का marks था और 40 marks का लिखित इस कारण से यह पेपर थोड़ा lengthy हो गया। भूरा परीक्षा का पेपर दो सेक्शन अ सेक्शन और ब में divided था। NCERT based treasure book class 10th Kshitij Kritika और Hindi grammar portion से पूछा गया था।

स्टूडेंट की नजर में पेपर

cbse बोर्ड हिंदी क्वेश्चन पेपर स्टूडेंट के नजर में सरल‌‌ रहा।
question paper not lengthy नहीं था क्योंकि पैटर्न पहले से निर्धारित था इसलिए स्टूडेंट अच्छे से प्रैक्टिस किए थे और पेपर सरल होने के कारण सारे question आसानी से हल हो रहे थे।

CBSE Class 10 Hindi Question Paper & Answer Key 2023

hindi class 10 Anwer key download. 40 questions mcq types. grammar and unseen passage and unseen Poetry with Calss 10 Test books Khshitij mcq qustions.

MCQ questions Hindi 2023

अपठित गद्यांश

खंड – ‘अ’

(बहुविकल्पी / वस्तुपरक प्रश्न)
निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पी प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प
चुनकर लिखिए :

काम या पेशा खुद बुरा या छोटा-बड़ा नहीं है । कोई भी काम हो जो ईमानदारी से किया जाए और उचित लाभ के अतिरिक्त यदि एक पैसा भी बेईमानी का उसमें नहीं आया तो वह सर्वथा प्रतिष्ठित और सराहना के योग्य है । छोटे से छोटा काम भी यदि ईमानदारी के साथ किया जाए तो कभी बुरा नहीं होता । किसी ऊँची बात को लक्ष्य कर किया गया मेहनत का काम जो अपनी ईमानदारी में बट्टा न लगाता हो बुरा नहीं है। जो लेन-देन में पवित्र और शुचि है, नीतिशास्त्रों ने उसी को पवित्र
माना है । हाथ-पाँव आदि अंग जल से शुद्ध और साफ होते हैं पर मन केवल सत्य से शुद्ध होता है। मन जिसका दृढ़ है और डिगा नहीं वही अपनी गाढ़ी मेहनत की कौड़ी को अपनी करके मानेगा । बेईमानी से अनुचित लाभ का सोना भी है, तो वह मिट्टी का ढेला मानता है । गाढ़ी मेहनत, ईमानदारी और मुस्तैदी ये तीन बातें रोजगारी / सफलता के लिए बहुत आवश्यक हैं। बहुधा लोग अपनी बदकिस्मती के लिए रोते हैं और पछताते हैं, पर सच पूछो तो बदकिस्मती से उनका इतना नहीं बिगड़ा जितना उनके आलस्य, बेपरवाही और जी लगा के मेहनत न करने से। कहावत है –
भूकता हुआ कुत्ता ज्यादा काम का है, सोते हुए सिंह की अपेक्षा । वास्तव में जो ईमानदार हैं वे
अपने जितने काम हैं सबमें स्वच्छता और स्पष्टता रखने में नहीं चूकते और समाज में सभी के विश्वास-पात्र होते हैं।

(i)कोई भी रोजगार और पेशा कब प्रतिष्ठित और सराहना के योग्य हो जाता है ?
See also  class 10th CBSE board syllabus 2023-24 PDF download Hindi English math science social science

(a) जब वह पूरी ईमानदारी के साथ किया जाए।
(b)जब वह पूरी मेहनत और लगन के साथ किया जाए ।
(c) जब समाज का धनाढ्य वर्ग उससे जुड़ा हो ।
(d)जब किसी रोजगार से आर्थिक लाभ अधिक हो ।
Answer- (a) जब वह पूरी ईमानदारी के साथ किया जाए।

(ii)‘काम या पेशा खुद बुरा नहीं है’ – इसका क्या अभिप्राय है ?

a. काम अच्छा-बुरा नहीं होता, उसे करने वाले अच्छे-बुरे होते हैं ।
b. काम तब तक बुरा नहीं जब तक उसमें आर्थिक लाभ हो रहा हो।
c. काम तब तक बुरा नहीं जब तक वह परिश्रम से किया जाए।
d. काम अच्छा बुरा नहीं होता, लोग बेईमानी से उसे बुरा बना देती हैं।
Answer – d काम अच्छा बुरा नहीं होता, लोग बेईमानी से उसे बुरा बना देती हैं।

(iii) हाथ-पाँव की पवित्रता का संबंध यदि जल से है तो मन की पवित्रता का संबंध है-

a.इमानदारी से
b. गंगाजल से
c. गाढ़ी मेहनत से
d. सत्य से।
Answer- d सत्य से।

iv) कैसे व्यक्ति बेईमानी से प्राप्त मूल्यवान वस्तु को भी मिट्टी सदृश मानते हैं ?

a. दृढ़चित्त
b. दृढ़ निश्चयी
c. सत्यनिष्ठ
d. पवित्र हृदय
Answer- a. दृढ़चित्त

(v) ‘भूकता हुआ कुत्ता ज्यादा काम का है, सोते हुए सिंह की अपेक्षा’ – कहावत का अर्थ है-

a. सोते हुए शेर से भौंकने वाला कुत्ता श्रेयस्कर है ।
b. सोये हुए योग्य व्यक्ति से जागा हुआ अयोग्य व्यक्ति श्रेयस्कर हैं।
c. सोये हुए योग्य व्यक्ति से धीमी गति से काम करने वाला व्यक्ति श्रेयस्कर है।
d. सोते हुए शेर से जागा हुआ कुत्ता श्रेयस्कर कर है।
Answer-c. सोये हुए योग्य व्यक्ति से धीमी गति से काम करने वाला व्यक्ति श्रेयस्कर है।

See also  mentor banane ki quality मेंटर कैसे बने?

class 10th Hindi project file CBSE board

FAQ Hindi latest question solution

यहां पर सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th हिंदी 2023 क्वेश्चन पेपर के आंसर की व्याख्या की जा रही ताकि आपको परीक्षा पैटर्न और आंसर कि पता चल सके। इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

रचना के आधार पर वाक्य भेद’ पर आधारित पाँच बहुविकल्पी प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के – उत्तर निर्देशानुसार चुनकर लिखिए- – 4 x 1 = 4 CBSE Board 2023
(i) निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा वाक्य सरल वाक्य नहीं है-
(a) पिता ने रात भर बच्चे की बुखार में देखभाल की । (सरल वाक्य)
(b)गायक का गीत सुना और सब खुश हो गए। (संयुक्त वाक्य)
(c) उस गायक का गीत सुनकर सब लोग खुश हो गए । (सरल वाक्य)
(d) आप रिक्शा या ऑटो से चले जाइए । (सरल वाक्य)

Answer b
गायक का गीत सुना और सब खुश होकर गए। इस वाक्य में दो उपवाक्य हैं और दोनों स्वतंत्र हैं इसलिए यह सरल वाक्य का उदाहरण ना होता है संयुक्त वाक्य का उदाहरण है, इसके अलावा हादसा भी तीनो वाक्य सरल वाक्य है।

‘वह बहुत बीमार था अतः परीक्षा न दे सका।’ प्रस्तुत वाक्य का मिश्र वाक्य है –
(i) क्योंकि वह बहुत बीमार था अतः परीक्षा न दे सका।
उत्तर व्याख्या यह वाला वाक्य मिश्र वाक्य है।
(ii) वह बहुत बीमार था इसलिए परीक्षा न दे सका। (यह संयुक्त वाक्य है)
(iii) बहुत बीमार होने के कारण वह परीक्षा न दे सका। (यह सरल वाक्य है)
(iv) वह बीमार पड़ गया इसलिए उसने परीक्षा नहीं दी। (यह संयुक्त वाक्य है)

Answer: क्योंकि वह बहुत बीमार था अतः परीक्षा न दे सका ।
जब मिश्र वाक्य बनाते हैं तो एक प्रधान वाक्य और दूसरा उस पर आश्रित उपवाक्य होना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top