CBSE board 2023 result इस बार सीबीएसई जारी करेगा मेरिट लिस्ट

update latest: इस बार CBSE board 2023 result जारी होने के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 2 सालों से करोना संक्रमण के कारण सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के साथ Merit नहीं निकाला गया।  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE board 2023  रिजल्ट निकालने की तैयारी की जा रही है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है। खास बात यह है कि इस बार परीक्षा परिणाम के साथ मेधा सूची भी जारी करेगा सीबीएसई बोर्ड। ‌

CBSE BOARD EXAM 2023: 10वीं और 12वीं CBSE passing mark क्या है?

मेधा सूची सीबीएसई बोर्ड

रिजल्ट का इंतजार करने वाले सीबीएसई बोर्ड के क्लास 10th 12th के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी इस बार सीबीएसई बोर्ड जारी करेगा मेरिट लिस्ट। सबसे अधिक अंक लाने वाले छात्रों का मेरिट लिस्ट इस बार जारी करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 2 साल से सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। CBSE Board Class 10th 12th merit list also released this time along with the result. 

CBSE top merit list class 10th and 12th

cbse result merit list : Central Board of secondary Education class 10th and 12 इस बार रिजल्ट के साथ ही टॉप 10 मेधावी छात्रों की सूची भी जारी की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले रिजल्ट 12वीं क्लास के लिए निकाला जाएगा इसके बाद क्लास 10th का रिजल्ट के कुछ दिन बाद निकाला जाएगा। सूत्रों की सूचना अनुसार रिजल्ट का टेबुलेशन वर्क को पूरा किया जा रहा है। वही रिजल्ट के साथ डिजिटल इंटरनेट मार्कशीट भी इस बार आप डाउनलोड कर सकते हैं।

See also  Winter vacation 2023-24: UP शीतलहर के चलते ठंडी की छुट्टी का आदेश, 14 जनवरी को खुलेगा स्कूल

दसवीं रिजल्ट के बाद 11 वीं की कक्षा

इस समय सभी कक्षाओं का सत्र शुरू हो चुका है। दसवीं का रिजल्ट आने के बाद 11वीं परीक्षा का सेशन भी शुरू होने वाला है। दसवीं के रिजल्ट के बाद 11वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल से पहले कक्षा दसवीं का रिजल्ट जारी हो सकता है। इसके बाद  class 11 admission 2023-24 session will be start.

CBSE board class 10th 12th result कैसे देखें

जानकारी के मुताबिक हर बार की तरह रिचेस्ट एसएससी बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा इसके अलावा cbse बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक रिजल्ट देखने के लिए अति हो जाएगा। 

you can find your recipe for class 10 and 12 to 2023 result find out official website will be active the link.

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th 12th का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।

रिजल्ट जारी होने के बाद Class 10 and class 12 के रिजल्ट का Link active हो जाएगा उस पर आपको क्लिक करना है।

अपना roll number and date of birth भरकर अपना रिजल्ट the result of CBSE board class 10th and 12th 2023 देख सकते हैं। आपकी हर विषय का mark list स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

 इसे आप download PDF file कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी करा सकते हैं।

See also  Bihar board result 2023 : class 10th आज जारी, बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 new update

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top