Budget Highlights GK बजट परीक्षा उपयोगी

Budget Highlights Hindi:Latest News Union Budget 2023-2024 Highlights Point हिंदी मे जानिए, परीक्षा उपयोगी GK on budget in Hindi. budget Highlights Point in hindi:Union Budget 2023-24 वित्त मंत्री निर्मलारमण द्वारा 1 फरवरी 2023 को यूनियन बजट जारी किया गया। latest budget hindi High light point के बारे में जानिए, GK current affairs Budget 2023- 24 के लिए उपयोगी है। अनुच्छेद लेखन निबंध लेखन और लेख लेखन के लिए बजट के प्रमुख बिंदु आपके बहुत उपयोगी है इसको सरल सहज ढंग से समझाया गया। लेटेस्ट न्यूज़ यूनियन बजट 2023-24 Highlights Point

Budget Highlights Hindi आपकी (कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन) परीक्षा के लिए उपयोगी

budget 2023-24 हाईलाइट हिंदी सरल भाषा में पेश किया जा रहा है। इसे आप को याद रखना आसान रहेगा। इससे बनने वाले मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन स्कोर आप आसानी से कर लेंगे। बजट mcq क्वेश्चन याद करने की अब जरूरत नहीं है। यहां आसान भाषा में बजट के बारे में बताया जा रहा। यूनियन बजट 2023 24 पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के रूप में यहां दिया जा रहा है जो आपके कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के लिए बहुत उपयोगी है। छात्रों और कंपटीशन की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए जीके बजट 2022 23 हाइलाइट्स हिंदी पढ़ना चाहिए और सभी को शेयर करें।

यूनियन बजट 2023-24 में महिलाओं के लिए योजनामहिला सम्मान सेविंग (Mahila Samman Saving Certificate) sceam क्या है?

सामान्य ज्ञान (GK Budget) का यह प्रश्न 2023-24 के बजट से पूछा जा सकता है। वित्त मंत्री ने बजट में महिलाओं को महिला सम्मान बजट पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate) का ऐलान किया है। इस सेविंग योजना में महिलाओं को दो लाख की बचत पर 7.5 परसेंट सालाना ब्याज दिया जाएगा। यह सेविंग सर्टिफिकेट 2 साल के लिए होगा जिसकी अवधि 2025 है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

See also  World No Tobacco Day Quotes Images in Hindi| Anti tobacco day 2023 – विश्व तंबाकू निषेध दिवस massage .
बजट हाइलाइट्स इन हिंदीBudget Highlights GK
union Budget 2023-24सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी।
Budget Highlights GK

PM आवास योजना के तहत कितनी धनराशि बजट 2023 24 में आवंटित की गई है?

प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता को देखते हुए इस योजना को आगे भी बढ़ाया जाएगा इसलिए बजट 2023 -24 में इसके लिए को 66 परसेंट धनराशि और बढ़ाया जा रहा। इस बजट में 79000 करोड रुपए आवंटित किया गया है। गरीबों के लिए 84 Lakh नए घर बनाए जाएंगे, 2024 तक इस योजना को पूरा कर लिया जाएगा।

Budget 2023-24 कितने लाख सालाना इनकम में कोई भी टैक्स नहीं है?

नए टैक्स सिस्टम में टैक्स स्लैब 7 की जगह घटाकर 5 Slabs कर दिया गया है। नई टैक्स स्लैब में 3 Lakh RS. से 6 Lakh RS की कमाई पर 5 % टैक्स लगता है।

जबकि 6 Lakh RS से 9 Lakh RS की कमाई पर 10 परसेंट टैक्स कटेगा। 9 Lakh RS‌ से 12 Lakh RS सालाना इनकम पर 15% टैक्स देना होगा। Saving में पैसा जमा करते हैं तो 7 Lakh RS पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जबकि पहले ₹500000 में कोई टैक्स नहीं लगता था। पहला 5 Lakh RS पर था।

budget 2023-24 डीजी लॉकर आधार के बारे में नया अपडेट क्या है?

आधार कार्ड को निवास का प्रमाण पत्र माना जाएगा। जबकि नए बजट में डीजी लॉकर को और सुरक्षित बनाया जाएगा।

मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए बजट 2023 24 में क्या प्रावधान किया गया है?

Budget 2023- 24 मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए अन्नश्री योजना को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस बजट में मोटे अनाज की पैदावार बढ़ाने के लिए और उसके प्रति लोगों की रुचि जगाने के लिए ये योजना चलाई जा रही है।

See also  Google AI course after 12th GPT chat course करके लाखों रुपए कमाए

यूनियन बजट 2023 24 का बजट की धनराशि कितनी है?
Union budget 2023-24 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुल 45 लाख करोड़ का बजट प्रस्तुत किया गया।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अमृत काल का बजट क्यों कहा?

भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट 2023-24 प्रस्तुत करते समय उन्होंने इस बजट को अमृत काल का पहला बजट कहा। ऐसा इसलिए कहा क्योंकि आने वाले वर्षों में भारत में कई तरह के परिवर्तन होना है। इसके लिए वर्तमान सरकार काम कर रही है। इसके अलावा 2024 का साल चुनावी साल भी है। इन्हीं सभी के मद्देनजर इस बार का बजट अमृत काल (Amritkal) का बजट कहा गया। भारत को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं आने वाले 25 साल या बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इसे स्वर्णकाल के रूप में सरकार बता रही है और इससे आमूलचूल परिवर्तन को अमृत काल का नाम दिया गया है। अमृत काल 75 साल से आजादी के 100 साल तक के समय को व्यक्त करता है। इसलिए वर्तमान सरकार द्वारा कई तरह के बदलाव और सभी को लेकर चलने वाले भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए अमृत काल यानी सुखद समय की बात है।

अमृत काल को प्रस्तुत करती हुई बजट 2023-24 को 7 वादों को पूरा करती है वह कौन से हैं?

Union budget 2023-2024: इस बजट के 7 key Point है।‌‌‌‌ द इंपॉर्टेंस ऑफ बजट 2223-24

  1. यह बजट समावेशी बजट है। सभी को लेकर चलने वाली बजट।
  2. इस बजट में आम व्यक्ति का ख्याल रखा गया है किसान मजदूर कामगार आदि के लिए बेहतर योजनाएं हैं।
  3. उद्योग स्थापित करने और रोजगार को उत्पन्न करने वाला यह बजट है।
  4. Budget 2023-24: Education और skill पर जोर दिया गया ताकि लोगों को सक्षम बनाया जा सके और उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके।
  5. Green Evaulatin यानी हरित विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।
  6. युवा शक्ति को रोजगार से जुड़ने के लिए उनके क्षमताओं का सही आकलन करके उन्हें स्किल बनाना रोजगार से जोड़कर युवा शक्ति को भारतीय विकास में योगदान के लिए तैयार करना।
  7. वित्तीय निवेश करके उद्योग धंधों को बढ़ाना और विशिष्ट लक्ष्य को प्राप्त करना ‌‌।
See also  Earthquake today: भूकंप नेपाल NCR भूकंप क्यों आता है पूरी जानकारी bhukamp today hindi अफगानिस्तान today 21 march 2023

Budget Highlights GK परीक्षा उपयोगी, GK

Budget in Hindi परिभाषा, बजट जनरल नॉलेज

Eklavya School Bharti 2023 : online farm, 38800 Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top