CBSE expression Result घोषित किया गया, न्यू अपडेट जानें

New update CBSE board second expression series session 2023- 24 का आयोजन कराया था जो कक्षा 3 से लेकर 12 तक के छात्रों के लिए था उसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ‌ new update education CBSE news आपको बता दें।

आपको बता दे कि सीबीएसई बोर्ड ने बच्चों की अभिव्यक्ति के लिए इस सत्र में एक्सप्रेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें कक्षा तीन से लेकर 12वीं तक के छात्रों को पैराग्राफ राइटिंग, पेंटिंग, निबंध लेखन की प्रतियोगिता का आयोजन सीबीएसई स्कूल को करने के लिए निर्देश दिया था।


Central Board of secondary Education से एफिलेटेड स्कूल को निर्देश दिया था कि हर कैटेगरी के लिए टॉप एक्सप्रेशन सीरीज कंपटीशन के लिए एंट्री भेजना था। जिसे स्कूलों ने एंट्री ऑनलाइन भेजी गई थी।
सीबीएसई सेकंड एक्सप्रेशन सत्र 2023 24 प्रतियोगिता CBSE expression Results का आप सीबीएसई बोर्ड अकादमी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

CBSE board second expression series session 2023- 24 का रिजल्ट इस तरह से देखें

अगर आप सीबीएसई बोर्ड सेकंड एक्सप्रेशन सीरीज रजिस्ट्रेशन 2023 24 का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना है-

  • सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसई एकेडमिक पर विजिट करना है।
  • होम पेज पर Result of 2nd Expression Series for the Session 2023-24 क्लिक करना है।
  • इसके बाद रिजल्ट का पीडीएफ ओपन हो जाएगा।
  • आप अपना रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड सेकंड एक्सप्रेशन सीरीज का देख सकते हैं।

एक्सप्रेशन सीरीज रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक निम्नलिखित है- https://cbseacademic.nic.in/results.html

सीबीएसई बोर्ड सेकंड एक्सप्रेशन प्रतियोगिता जो की निम्नलिखित कैटेगरी में आयोजित की गई थी जिसमें क्लास तीन से लेकर 12 तक के छात्र भाग भाग लिए थे। या प्रतियोगिता 24 अप्रैल 2023 से 3 में 2023 तक आयोजित हुई थी जो सीबीएसई बोर्ड के स्कूल के माध्यम से सीबीएसई द्वारा दिए गए पोर्टल पर प्रतियोगिता का सबमिशन कराया गया था, CBSE expression Results कैटिगरी वाइज जारी कर दिया गया है।

See also  लघु-कथा' CBSE BOARD CLASS 9 NEW SYLLABUS LAGHU KATHS LEKHAN
CBSE essay writing competition Hindi and English टॉपिक डिटेल पूरी जानकारी 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top