new BUSINESS Idea in Hindi| top 6 कम पैसे में बिजनेस | कम पैसे में बेस्ट बिजनेस आइडिया| ticket agents business बिजनेस आइडिया के बारे में यहां हम बताने जा रहे हैं। सन 2023 का धांसू बिजनेस आइडिया जो कम पैसे में आपको अच्छा रिटर्न देता है। यहां 6 top ऐसे बिजनेस आइडिया दिए गए हैं जिससे आप अपना कर अपनी इनकम कर सकते हैं। Educational जानकारी बिजनेस आइडिया के बारे में यहां दिया जा रहा है। new startup BUSINESS Idea Hindi
कोरोना संक्रमण के बाद बेरोजगारी दर बड़ी तेजी से बढ़ी है। लोगों के रोजगार खिल गए हैं ऐसे में स्वरोजगार करने की बात आती है तो कौन सा बिजनेस करें यह समझ में नहीं आता है। बहुत से लोग ऐसे बिजनेस बता देंगे जिनमें इनकम होने में समय लगता है। लेकिन हम आपको अपनी वेबसाइट में से 6 टॉप BUSINESS Idea Hindi बताने जा रहे हैं जिसको आप तुरंत शुरू कर सकते हैं और आपकी आमदनी पहले दिन से या 1 महीने के बाद से शुरू हो जाएगी।
कम पैसे में 6 बिजनेस आइडिया (low budget business idea:) के बारे में जाने के लिए पूरी जानकारी यहां हासिल करें Starting own business स्वरोजगार वाले ये बिजनेश आइडिया कम लागत में अधिक मुनाफा देता है।
रेलवे के साथ बिजनेस स्टार्टअप (टिकट एजेंट)
low budget business idea: RAILWAY के साथ पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया यहां हम बताने जा रहे हैं। लगभग ₹4000 से आप अपना मंत्री बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आइए कैसे शुरू कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है। आपको बता दें किस काम में आप महीने से ₹80000 कमा सकते हैं। स्वरोजगार वाले ये low investment idea अधिक मुनाफा देता है।
टॉप 10 बिजनेस आइडिया: रेलवे के साथ कमाई करके खुद का बिजनेस कर सकते हैं जानिए. कैसे? ये Business Idea बहुत परफेक्ट होगा आपके लिए। रेलवे के साथ बिजनेस शुरू करने का यह सुनहरा मौका है।
Starting own business: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) (Start-up) रेलवे विभाग की एक सर्विस सेवा है। इसी के माध्यम से ट्रेनों की टिकट बुकिंग होती है। आप भी आईआरटीसी के मदद से हजारों रुपए मंथली कमा सकते हैं। इसके लिए आपको टिकट एजेंट बनना होता है।
ऑनलाइन टिकट एजेंट बनकर आ पैसा कमा सकते फर्स्ट आप आइए जानें कि इसे कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
Ticket booking agent रेलवे में बनने पर आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है। टिकट बेचने का यह कमीशन आपकी कमाई होती है।
रेलवे में टिकट एजेंट कैसे बनें?
अगर आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको रेलवे का एजेंट बनने के लिए निम्नलिखित काम करना होगा-
- 1 साल के एजेंट बनने के लिए फीस के तौर पर आईआरसीटीसी को ₹3999 देना होगा।
- 2 साल के एजेंट बनने के लिए IRCTC को चार्ज 6,999 रुपये होता है।
- आप एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करते हैं तो ₹10 प्रति टिकट की दर से आपको फीस देनी होती है।
- अगर एक महीने में 101 से 300 टिकट बुक करते हैं तो ₹8 पर टिकट की दर से खींच देना होता है।
- 300 से ज्यादा टिकट 1 महीने में वह करने पर हर टिकट के ₹5 फीस चुकानी पड़ती है।
- रेलवे में टिकट एजेंट ऑनलाइन बनने पर कितना कमीशन मिलता है? (Start-up)
- इस बिजनेस आइडिया में आपको किसी भी यात्री के नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर ₹20 प्रति टिकट आपको कमीशन मिलता है।
- अगर ऐसी क्लास में टिकट बुक करते ₹40 प्रति टिकट का कमीशन आपको मिलेगा।
- वहीं पर टिकट की कीमत का 1% कमीशन एजेंट को भी दिया जाता है। मान लीजिए कि टिकट की कीमत ₹500 है तो ₹5 और कमीशन अतिरिक्त मिलेगा।
- आईआरसीटीसी का एजेंट बनने पर आप चाहे तो 1 महीने में कितना भी टिकट बुक करने की कोई लिमिट नहीं होती है। irtc business
- इस तरह से आप महीने में 40 से लेकर लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते।
- आईआरटीसी एजेंट को 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक कराने का भी सुविधा होती है इसके अलावा ट्रेन और घरेलू अंतर्राष्ट्रीय हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं जिसमें अधिक फायदा होता है।
फास्ट फूड शॉप बिजनेस आइडिया (Start-up)
ब्रेकफास्ट ज्वाइंट (Breakfast Joint). Business Idea Fast food shop business बिजनेस आइडिया फास्ट फूड शॉप खोलने के लिए आपको मात्र 30 से ₹35000 इन्वेस्ट करना होता है। आजकल पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन, फ्रेंच, फिंगर चिप्स खाने का प्रचलन बढ़ा हुआ है। अगर आप ऐसे स्थान पर एक चलती फिरती दुकान लगाते हैं, जहां पर लोग आते जाते हैं, या कोई पार्क, बाजार, ऑफिस है तो यहाँ फास्ट फूड का बिजनेस (business of fast food) बेहतरीन होगा। बस आपको कुछ दिनों की मेहनत करके बर्गर, चाऊमीन, फिंगर चिप्स बनाना आसानी से सीख सकते है।
चलती-फिरती स्टाल (चार पहिया ठेले पर) शानदार बनाया जा सकता है। ठेले पर स्टाल बनवाने का खर्चा 20 से ₹25000 आता है। इसके अलावा cooking सामान और गैस स्टोव के 10000 से 15000 rupees और लगते हैं। 35 से 40 हजार रुपए में फास्ट फूड शॉप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। कम पैसे में इस बिजने को करके हर दिन रु 1000 से डेढ़ हजार रुपए मुनाफा आसानी से भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपनी फास्ट फूड की चलती फिरती दुकान लगाकर अच्छा खासा कमा सकते हैं।
कम पैसे में बिजनेस करें और तुरंत फायदा फास्ट फूड शॉप बिजनेस से उठा सकते हैं.
बिजनेस आइडिया में फास्ट फूड नॉनवेज स्टाल लगाकर बेच सकते हैं।
आजकल भीड़भाड़ वाले स्थान पर नॉन वेज फास्ट फूड जैसे बिरियानी, रोस्टेड चिकन फ्राई, फिश फ्राई, की डिमांड शहरों की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर बहुत होती है। इस बिजनेस आइडिया (Start-up) में आप 30 से ₹40000 आसानी से महीने का कमा सकते हैं।
किराने की दुकान general merchant shop
कोरोना संक्रमित के समय में किराने की दुकान और सब्जी की दुकान लोगों की जरूरत को पूरा करती रही. लॉकडाउन के कारण या दुकान बंद नहीं होती थी क्योंकि लोगों की जरूरत इससे जुड़ी रहती थी। गली मोहल्ले में खुले हुए दुकान का बिजनेस का आईडिया BUSINESS Idea Hindi सबसे बेहतरीन है।
कम पैसे में बढ़िया बिजनेस आइडिया है। जनरल मर्चेंट की दुकान यानी किराने की दुकान कम पैसे में खोलकर आमदनी अगले दिन से प्राप्त की जा सकती है। यदि आप की दुकान हो या गली मोहल्ले में आपका मकान है तो लगत भी कम आती है, अपने शहर की थोक मार्केट से सामान लाकर उसे फुटकर में भेज सकते हैं जिसमें आपको अच्छा खासा आमदनी होती है।
Rs 30000 से ₹40000 इन्वेस्ट करके आप अच्छा खासा जनरल मर्चेंट की दुकान चला सकते और ₹500 से लेकर ₹1000 तक की आमदनी आसानी से हो जाती है। यह बिजनेस आइडिया सबसे पारंपरिक और बेहतरीन है जो आपको निश्चित ही कमाई देता है। low invest business idea general merchant की दुकान कम पैसे में बेहतरीन फायदा दिलाता है।
Business idea: ₹5000 से कम में शुरू कीजिए mushroom का बिजनेस, हर महीने कमाएंगे लाखों रुपए
सिलाई / कढ़ाई (Tailoring/ Embroidery)
आज पारंपरिक बिजनेस के रूप में सिलाई-कढ़ाई का बिजनेस कम पैसे में शुरू किया जा सकता है। फैशन के इस दौर में सिलाई और कढ़ाई (Tailoring and Embroidery) की डिमांड हमेशा रहती है। इस बिजनेस को कम लागत में घर से ही शुरू किया जा सकता है। बुटीक का आर्डर आसानी से मिलते हैं। इस बिजनेस की मांग छोटे शहरों के अलावा बड़े शहरों में भी होता है। बुटिक कढाई वाले कपड़ों की डिमांड सबसे अधिक है।
ब्लॉगिंग (Blogging) | Video Blogging
यदि आपको लिखने का शौक है तो घर बैठे आनलाइन ब्लागिंग का काम कर सकते हैं। यह जीरो इनवेस्टमेंट का स्किल आधारित बिजनेश है। विडियो जिसे वी-लॉगिंग (Video Blogging) के ज़रिए भी आप दिलचस्प बात बताकर या जानकारी देकर विडियों शूट कर यूट्यूब या फेसबुक में विडियो अपलोड करके भी पैसा कमा सकते हैं। आप अपनी कला को चाहे आप फिल्म की समीक्षा करने में माहिर है या आप एजेकुशनल जानकारी देने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस तरह के विडियो बनाकर या लिखकर आप अपना ब्लाग या वेबसाइट बनाकर आपने व्यूवर की संख्या बढ़ा सकते हैं। Google Adsense आपके ब्लाग या चैनल का विज्ञापन देता है। जिससे आपकी कमाई हजारों रुपये से लेकर लाखों रुपये हो सकती है।
Day care service
डे केयर सेवा भारत में आज महिलाएं कामकाज करने के लिए बाहर से नहीं जा पाती हैं क्योंकि उनके बच्चे को ऑफिस में केयरिंग करने की सुविधा नहीं होती है। इसलिए महिलाओं को शादी के बाद नौकरी करने की इजाजत नहीं मिल पाती है। इसलिए डे केयर सर्विस से आज के समय में सबसे बढ़िया बिजनेस ऑप्शन आपके लिए हो सकता है। क्योंकि महिलाएं बाहर काम करने के लिए जाना चाहते हैं ऐसे में डे केयर सेवाएं आप देकर उनके बच्चों की देखभाल कर सकते हैं। इसके बदले में आपको महीने में अच्छी फीस मिलती है। डे केयर सेवा खोलने के लिए जगह आपका घर भी हो सकता है। इसमें लागत भी बहुत कम आती है।
Conclusion
This article we have give knowledge about the top 6 business ideas. This business idea is to invest low money and attract an attractive income starting the other day. BUSINESS Idea Hindi
Read also in Hindi BUSINESS Idea Hindi