National scholarship portal update scholarship information in Hindi 2023-24
National scholarship : केंद्र सरकार के स्कॉलरशिप योजना का फॉर्म भर सकते हैं। राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल मैं मैट्रिक, प्री मैट्रिक, कॉलेज लेवल की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट का लिंक निम्नलिखित है। https://scholarships.gov.in/ अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े-
NSP क्या है?
केंद्र सरकार की नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) एक ऑनलाइन पोर्टल है।
इस पोर्टल द्वारा ऑनलाइन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हर तरह के विद्यार्थियों और छात्रों के लिए अलग-अलग स्कॉलरशिप योजनाएं चलती हैं। समय-समय पर एप्लीकेशन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। अलग-अलग योग्यता रखने वाले छात्रों के लिए अलग-अलग स्कॉलरशिप योजना यहां पर है कुल मिलाकर 50 से अधिक स्कॉलरशिप योजना है जिसमें लाखों छात्रों को लाभ मिलता है।
Central Schemes सेंट्रल स्कॉलरशिप स्कीम, UGC / AICTE Schemes यूजीसी स्कीम और State Schemes राज्य सरकार द्वारा scholarship योजना संचालित होती है, इन स्कॉलरशिप स्कीम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म अपनी पात्रता और योग्यता के अनुसार भर सकते हैं.
इस पोर्टल के जरिए आप निम्नलिखित स्कॉलरशिप योजना का फायदा उठा सकते हैं
सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट और दूसरे गवर्नमेंट एजेंसी जैसे यूजीसी (UGC), एआईसीटीई (AICTE), टॉप संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप दिया जाता है, इनका फायदा आप इस पोर्टल के जरिए आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं।
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के द्वारा लाखो विद्यार्थियों को इस योजना के तहत लाभ पहुंचाया गया है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आप विजिट करेंगे तो आपको बहुत-सी ऐसी जानकारी मिलेगी, जिससे कि आप अपनी योग्यता के मुताबिक से अपना स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी)
सभी तरह के स्टेट और स्कॉलरशिप जो राज्यों द्वारा दिया जाता है उसको एक ही पोर्टल से जोड़कर ऑनलाइन फॉर्म भरवाने और सूचना देने का तरीका नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल है। लाखों विद्यार्थी इस योजना के तहत लाभान्वित भी हुए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस पोर्टल के द्वारा आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर के स्कॉलरशिप योजना से आसानी से जुड़ सकते हैं।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल बनाने का उद्देश्य
स्कॉलरशिप योजना में पारदर्शिता लाने के लिए एनपीएस बनाया गया। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल योजना के द्वारा सभी तरह की छात्रवृत्ति आसानी से सभी वर्गों के छात्रों को बिना scholarship को मिल सके।
केंद्र सरकार द्वारा एक ऐसी स्कॉलरशिप पोर्टल व्यवस्था यह है, जो सभी तरह के डेटाबेस को उपलब्ध कराता है और स्कॉलरशिप प्रदान करता है।
एप्लीकेशन भरना आसान है
योग्यता अनुसार और विभिन्न योग्यताओं को ध्यान में रखकर स्कॉलरशिप प्रदान करना आसान होता है। अलग अलग स्कालरशिप के सूचना एक ही स्थान पर मिल जाती है, इसके साथ ऑनलाइन स्कालरशिप फॉर्म भरना आसान होता है.
एप्लीकेशन प्रोसेसिंग में सही तरीके से होता किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होती है।
पात्र लोगों को छात्रवृत्ति मिलना आसान हो जाता है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर DBT सुनिश्चित होता है।
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल वेबसाइट का लिंक और इसका फायदा कैसे उठाएं जाने
राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल वेबसाइट पर आप जाकर सूचना चेक कर सकते हैं कि कौन-कौन से स्कॉलरशिप योजना इस समय चल रही है।
स्कॉलरशिप योजना की योग्यता को अच्छे से जांच पररख ले।
इसके बाद आप स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म भरकर आप अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
जिस स्कॉलरशिप के लिए अपने आवेदन किया है, आवेदन पत्र की जांच ऑनलाइन होगा, उसके बाद पात्र लाभार्थियों की सूची प्रकाशित की जाती है।
स्कॉलरशिप योजना के तहत आप पात्र पाए जाते हैं तो आपको स्कॉलरशिप के रूप में धनराशि आपके खाते में ट्रांसफर की जाती है।
- UP SCHOLARSHIP इस तारीख से पहले कराले अपना स्कॉलरशिप फार्म फॉरवर्ड
- UP scholarship status कैसे देखें, scholarship criteria बदल गया? जाने पूरी खबर
अधिक जानकारी और सूचना के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक जानकारी को प्राप्त करें इसके लिए इस वेबसाइट का अवलोकन जरूर करें।
National Scholarship Portal. Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India. (Academic Year 2023-24) से आप फॉर्म भर सकते हैं.
नेशनल स्कॉलरशिप में फॉर्म भरने के लिए आप तीन तरीके का उपयोग कर सकते हैं.
NSP – Login |
Renewal Application |
New Student ? Register Here |
Registration Academic Year 2023-24. Guidelines for Registration on |
स्कॉलरशिप स्कीम
Central Schemes सेंट्रल स्कॉलरशिप स्कीम | Department of Empowerment of Persons with Disabilities Ministry of Minority Affairs Ministry of Social Justice & Empowerment Ministry of Labour & Employment Ministry of Tribal Affairs Department of School Education & Literacy Department of Higher Education WARB, Ministry of Home Affairs RPF/RPSF, Ministry of Railway North Eastern Council(NEC),DoNER |
UGC / AICTE Schemes यूजीसी स्कीम | ISHAN UDAY – Special Scholarship Scheme For North Eastern Region Open till 31-12-2023 NATIONAL SCHOLARSHIP FOR POST GRADUATE STUDIES Open till 31-12-2023 All India Council For Technical Education-AICTE |
State Schemes राज्य सरकार द्वारा योजना | राज्यों की स्कॉलरशिप योजना |
- Enhancing Business Position with Business Intelligence: Key Insights and Benefits
- The Future of Digital Identity: How Entrust Datacard is Shaping Secure Transactions
- Maximizing Space: How Closet Factory and Home Organizers Transform Living Spaces
- Best Distance Learning MBA Programs in the World
- How Universities Like Johns Hopkins and Northwestern Are Leading the Way in Global Education