Hindi grammar new hard questions for your latest examination 2023- 24. हिंदी व्याकरण के नए प्रश्न उत्तर की सीरीज यहां पर दी जा रही है जो आज की कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के लिए बहुत ही जरूरी है। nrwgyan.com में हिंदी ग्रामर और करियर से संबंधित डॉन जानकारी सरल भाषा में दी जाती है इसके अलावा अशुद्ध हिंदी भाषा में कई लेख आर्टिकल भी आपके समक्ष यहां प्रस्तुत किए गए हैं।
हिंदी परीक्षा पीडीएफ फाइल के लिए यह प्रश्न बहुत उपयोगी है। Hindi grammar questions answer all competitive examinations.
प्रश्न उत्तर हिंदी व्याकरण
यहां पर ताजा Hindi grammar new hard questions for your latest examination 2023- 24 / हिंदी व्याकरण प्रश्न उत्तर PDF आपको दिया जा रहा है जो आपके एग्जामिनेशन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
निम्नलिखित शब्दों का सही रूप (वर्तनी) लिखिए-
- उन्नती
- ईर्षा
- बिमारी
- पूज्यनीय
- शारीरीक
उत्तर – उन्नति, ईर्ष्या, बीमारी, पूजनीय, शारीरिक
1. कल मैं कोलकाता जाऊंगा। इस वाक्य में व्यक्तिवाचक संज्ञा कौन सा है?
उत्तर- ‘कोलकाता’ व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. ‘अ’ उपसर्ग से दो शब्द बनाइए।
उत्तर: अजय, अजर, अकार्बनिक
(ग) निम्नलिखित से में से कौन सा शब्द विशेषण नहीं है?
(i) कुशाग्र
(ii) बुद्धि
(iii) चमकीले
(iv) सफल
(घ) इनमें से कौनसा शब्द ‘प्रति’ उपसर्ग का नहीं है?
(i) प्रमाण
(ii) प्रतिदिन
(iii) प्रत्यक्ष
(iv) प्रत्येक
(ङ) नई-नई खोज करने वाला के लिए क्या शब्द आएगा?
(i) विज्ञानिक
(ii) सामाजिक
(iii) आविष्कारक
(iv) विद्याविशारद
उत्तर- विज्ञा
(iv) ‘दीपक’ कौन-सा शब्द है?
(क) तत्सम
(ख) तदभव
(ग) देशज
(घ) विदेशी
उत्तर- तत्सम
प्रश्न 6. निम्नलिखत में से किन्हीं पांच शब्दों का अर्थ लिखिए –
i. उपजत
ii. परिहरू
iii. तरकीब
iv. एहतियात
v. हेल-मेल
vi परख
प्रश्न 7. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों के एक-एक सही विकल्प चुनकर लिखिए।
(i) इनमें से कौनसा विस्मयादिबोधक अव्यय नहीं है-
(क) हाय (ख) क्योंकि (ग) अरे (घ) छी-छी
Answer-ख
(ii) रचना के आधार पर वाक्य कितने प्रकार के होते हैं-
(क) 3 (ख) 5 (ग) 4 (घ) इनमे से कोई नहीं
उत्तर-क
(iii) जिस वाक्य में किसी बात की सूचना प्राप्त हो उसे क्या कहते हैं –
(क) विधानवाचक (ख) संकेतवाचक (ग) इच्छावाचक (घ) निषेधवाचक
उत्तर- विधानवाचक
(iv) इस () चिह्न को क्या कहते हैं?
(क) योजक (ख) कोष्ठक (ग) अल्पविराम (घ) लाघव
उत्तर (ख) कोष्ठक
(v) ‘बालक’ का सही पद परिचय क्या है?
(क) जातिवाचक, सर्वनाम (ख) जातिवाचक, संज्ञा (ग) अकर्मक क्रिया (घ) गुणवाचक, विशेषण
उत्तर – (ख)-जातिवाचक संज्ञा
(vi) निम्नलिखित में से सही वर्तनी वाला शब्द चुनिए-
(i) प्रदर्शनी (ii) प्रदर्शिनी (iii) परदरशनी (iv) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: (i) प्रदर्शनी
(vii) ‘नौ दो ग्यारह होना’ का सही मुहावरा कौन-सा है?
(i) भाग जाना (ii) बैठे रहना (iii) गिनती गिनना (iv) नोट गिनना
उत्तर (i) भाग जाना
(viii) ‘अधजल गगरी छलकत जाए’ मुहावरे का अर्थ चुनिए-
(i) आयोग्य व्यक्ति अपनी अधिक ही प्रशंसा करता है (ii) दिखावा अधिक वास्तविकता कम
(iii) अयोग्य व्यक्ति ज्ञान की बातें नहीं जानता
(iv) इनमे से कोई नहीं।
उत्तर- (i) आयोग्य व्यक्ति अपनी अधिक ही प्रशंसा करता है
(ix) ‘क्या तुमने खाना खाया?’- अर्थ के आधार पर यह वाक्य का कौन सा भेद है?
(i) विधान वाचक (ii) इच्छा वाचक (iii) प्रश्नवाचक (iv) निश्चयवाचक
Answer-iii
(x) इनमें से कौन सा शब्द निपात नहीं है?
(i) बहुत (ii) तो (iii) तक (iv) ही
Answer: i
9. ‘अ’ उपसर्ग से दो शब्द लिखिए।
Answer- अमर, अजय
10. निम्नलिखित शब्द की सही वर्तनी लिखिए-
i. लड़कि
ii. परिक्षा
iii. ग्यानी
iv. प्रगती
v. क्योंकी
Answer: लड़की, परीक्षा, ज्ञानी, प्रगति, क्योंकि
11. सही विराम चिह्न लगाकर वाक्य को लिखिए। (3)
i. मां ने पूछा यह आम अमरूद और जामुन कहां से लाएं?
ii. साकेत एक महाकाव्य है
iii. उसने कहा वह कल आएगा
उत्तर – i. मां ने पूछा, “यह आम अमरूद और जामुन कहां से लाएं?”
ii.’साकेत’ एक महाकाव्य है।
iii.उसने कहा, “वह कल आएगा।”