industrial training centre list career

We are giving industrial training centre list for your knowledge. Its list is very important. इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर के जरिए आप कोई भी कोर्स आसानी से कर सकते हैं। course for job के लिए बहुत ही यूज़फुल है। industrial training centre list यहां पर कई तरह की‌ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कोर्स करवाया जाता है। इन कोर्स करने के बाद आप अपना बिजनेस कर सकते हैं या फिर नौकरी कर सकते हैं। इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कोर्स किए हुए ट्रेनर को जॉब मिलने में मुश्किल नहीं होती है। इन की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है इसलिए प्राइवेट सेक्टर में अच्छा पैसा मिलता है।

list of industrial training Institution

ITI course का डिजाइन इंडस्ट्री के जॉब के अनुसार बनाया गया है। यहां से रैली करने के बाद स्टूडेंट प्रैक्टिकल नॉलेज जानता है। आईटीआई के कोर्स यूनियन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के तहत आईटीआई कॉलेज में कराया जाता है। यह डिप्लोमा डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाते हैं। आज के अर्थव्यवस्था और इंडस्ट्रीज में कई प्रोफेशनल की जरूरत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए आईटीआई Traind प्रोफेशनल तैयार करती है, जो इंडस्ट्रीज के अनुसार शिक्षित और कुशल होते हैं।

आईटीआई कोर्स दो तरह के होते हैंइंजीनियरिंग
industrial training centreनॉन इंजीनियरिंग ।
engineering

class 8th के बाद भी कई तरह के डिप्लोमा कोर्स होते हैं। क्लास 12th पास करने के बाद कई तरह के डिप्लोमा course में आप एडमिशन ले सकते हैं, इसके साथ ही क्लास 10th पास करने के बाद भी सर्टिफिकेट डिप्लोमा और डिग्री कोर्स के ऑप्शन मौजूद है।

See also  How GPT Chat earn money
नेचर ऑफ़ कोर्स Engineering Courses (अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम)Non-Engineering Courses
परिभाषा the definition of engineeringEngineering courses मैथमेटिक्स साइंस और टेक्नोलॉजी विषय पर आधारित तकनीकी कोर्स इंजीनियरिंग कोर्स कहलाता है। यहां पर विज्ञान और गणित के सिद्धांतों के अनुसार प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है।Non-engineering courses address non-technical topics such as soft languages and industry-specific skills and information
Course Fees पाठ्यक्रम शुल्कITI Engineering Course fee बहुत ही कम होती है सरकार इसमें छूट देती इसलिए 1000 से लेकर ₹10000 तक एक सेमेस्टर की फीस हो सकती है।  ITI Non- Engineering Course fees ranges from INR 3950-7000
Specifications के विषयEngineering, Mathematics, Science and TechnologySoft Skills, Languages, Industry-specific skills
इंजीनियरिंग विषय के कोर्स के कुछ उदाहरणComputer Operator and Programming, Assistant Physiotherapy Technician Mechanic Agricultural Machinery 
Automobile
mechanical कोर्स इत्यादि।
Desktop Publishing Operator Plastic Processing OperatorMason 
latest engineering top course

आठवीं पास के लिए ITI Course

नई शिक्षा नीति में यह बल दिया गया है कि पढ़ाई के साथ साथ वोकेशनल कोर्स ट्रेनिंग आदि की भी शिक्षा दी जाए। रोजगार शिक्षा पर यह एक बड़ी पहल है। कई आईटीआई कोर्स कक्षा 8 पास के लिए भी है। यहां आईटीआई कोर्सेज के बारे में जानकारी दी जा रही है। ऐसे विद्यार्थी जो क्लास 8 के बाद आईटीआई कोर्स करके अपना कैरियर बनाना चाहते उनके लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है। अपनी एकेडमिक पढ़ाई क्लास 10th और 12th की पत्राचार माध्यम से यानी ऑनलाइन कर सकते हैं।

Name of the Course industrial training centre list(Stream)
संकाय
कोर्स की अवधि (Duration)
कपड़ा बुनाई व फैब्रिक से संबंधित कोर्स
Weaving of Fancy Fabric
Non-engineeringone year
Wireman EngineeringEngineeringTwo years
Cutting & SewingNon-engineeringone year
Pattern Maker EngineeringEngineeringtwo years
Plumber EngineeringEngineeringone year
Welder (Gas & Electric) EngineeringEngineeringone year
Book BinderNon-engineeringone year
Carpenter EngineeringEngineeringone year
Embroidery & Needle WorkerNon-engineeringone year
Mechanic TractorNon-engineeringone year
कोर्स लिस्ट

दसवीं पास के बाद ITI Courses

दसवीं पास होने के बाद भी आप डिप्लोमा आईटीआई कोर्स में admission ले सकते हैं। Industrial Institute Training में 10वीं पास के लिए भी ढेरों कोर्स है।

See also  12वी के बाद कॉमर्स छात्रों के लिए करियर ऑप्शन |chartered Accountted course
ITI full formIndustrial Institute Training
ITI Course का समय6 Months to 2 Years
कोर्स के लिए योग्यताहाई स्कूल पास
उम्र सीमा14 साल to 40 साल
कोर्स की फीसRs. 1,500 to Rs. 60,000 कॉलेज के अनुसार कोर्स अभी क्या कम हो सकती है।
मिलने वाला वेतनRs. 18000 to Rs. 30,000
Fresher को इतना वेतन मिलता है इससे अधिक salary अनुभवी को मिलता है।
सर्टिफिकेटSCVT and NCVT
उच्च शिक्षा का स्कोरBE / B.TechPolytechnic DiplomaCTI/ CITS course
निम्नलिखित इंडस्ट्रीज में काम मिलता है-Railways, Schools / Colleges, Power Plants, Municipal Corporations, ITIs, Self Employed, ONGC, L&T, GAIL, SAIL, HPCL, NTPC, film industries
काम करने का कुशल ताबातचीत करने की अच्छी योग्यता, नेतृत्व के गुण, तनाव में काम करने की योग्यता, अपने सब्जेक्ट का ज्ञान टीम वर्क करने की स्किल समस्या का समाधान करने का जज्बा आदि होना चाहिए।
दसवीं पास के बाद ITI Courses

ITI Courses list after 10th

ITI courses list के बारे में नीचे सूची दी जा रही है। कक्षा 10 पास होने के बाद स्टूडेंट आईटीआई कर सकते हैं। यह कोर्स डिप्लोमा और डिग्री स्तर का होता है। इस कोर्स के करने के बाद इंडस्ट्रीज में अच्छे जॉब मिलते हैं। क्लास 10th पास स्टूडेंट इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड में डिप्लोमा कोर्स करके 2 साल के अंदर प्रोफेशनल बन जाते हैं। इसके बाद इंडस्ट्रीज में या सरकारी संस्थान में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं यहां पर अनुभव और काम के आधार पर अच्छी सैलरी दी जाती है।

Name of the industrial training centre StreamDuration
Tool & Die Maker EngineeringEngineering3 साल का यह कोर्स डिप्लोमा कोर्स होता है।
Draughtsman (Mechanical) EngineeringEngineering2 साल का डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स
Diesel Mechanic EngineeringEngineering1 साल का कोर्स
Draughtsman (Civil) EngineeringEngineering2 वर्षीय कोर्स
Pump OperatorEngineeringएक साल की अवधि का कोर्स है। सरकारी जल विभाग में इसकी वैकेंसी आती है प्राइवेट सेक्टर में भी इसका डिमांड है।
Fitter EngineeringEngineering2 साल का कोर्स रेलवे और इंडस्ट्रीज में फिटर इंजीनियर की डिमांड है।
Motor Driving-cum-Mechanic EngineeringEngineering1 साल का डिप्लोमा
(रेलवे में ग्रुप सी की भर्ती)
Turner EngineeringEngineering2 साल का कोर्स डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई करके इसे डिग्री कोर्स में बदला जा सकता है।
Dress Makingनॉन इंजीनियरिंग कोर्स1 साल का कोर्स टेक्सटाइल उद्योग में प्रोफेसर लिस्ट की मांग, अपना उद्योग धंधे लगा सकते हैं।
Manufacture Foot WearNon-engineering1 साल का कोर्स फुटवियर डिजाइनिंग और फुटवियर इंडस्ट्रीज में ढेरों मौके
Information Technology & E.S.M. EngineeringEngineering2 साल का कोर्स कोर्स की डिमांड बहुत है।
Machinist EngineeringEngineering1 साल का कोर्स
Hair & Skin CareNon-engineering1 साल का कोर्स
Refrigeration EngineeringEngineering2 साल का कोर्स एसी रेफ्रिजरेटर इंजीनियरिंग की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
Fruit & Vegetable ProcessingNon-engineeringफूड प्रोसेसिंग में इसकी डिमांड है प्रोफेशनल्स अपना इंडस्ट्रीज भी लगा सकते हैं। 1 साल का कोर्स है।
Mech. Instrument EngineeringEngineering2 साल का कोर्स
Bleaching & Dyeing Calico PrintNon-engineeringटेक्सटाइल उद्योग में जॉब मिलने की प्रबल संभावना 1 साल का या कोर्स है।
Electrician EngineeringEngineeringरेलवे और दूसरे उद्योग में इसकी डिमांड है 2 साल का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का कोर्स
Letter Press Machine MenderNon-engineering1 साल का कोर्स अपना छापाखाना प्रिंटिंग प्रेस खोल सकते हैं। जॉब के ढेरों मौके।
Commercial Art diploma and certificate course Non-engineering1 साल का कोर्स
Leather Goods Maker degree course Non-engineering1 साल का कोर्स चमड़ा उद्योग में अपार संभावनाएं।
Mechanic Motor Vehicle EngineeringEngineeringऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज में प्रोफेशनल की जरूरत 2 साल का कोर्स
Hand CompositorNon-engineering1 साल का कोर्स
Mechanic Radio & T.V. EngineeringEngineering2 साल का कोर्स
Mechanic Electronics EngineeringEngineering2 साल का कोर्स
Surveyor EngineeringEngineering2 साल का कोर्स
Foundry Man EngineeringEngineering1 साल का कोर्स
Sheet Metal Worker EngineeringEngineering1 साल का कोर्स
इंजीनियरिंग कोर्स और नान इंजीनियरिंग कोर्स

दिल्ली के बेस्ट List of Best ITI Institutes

industrial demands के अनुसार कई तरह के स्किल प्रोफेशनल की जरूरत है। अलग अलग ट्रेड में प्रोफेशनल कई इंस्टीट्यूट तैयार करती है। Department of Training and Technical Education, Govt. of NCT of Delhi में आप Craftsmen Training Scheme का प्रशिक्षिण दिया जाता है। technical और industrial skills प्रशिक्षण के जरिए प्रोफेशनल तैयार​ किये जाते हैं। आपकी जानकारी के बतला दे कि Industrial Training Institutes दिल्ली में है। यह सरकारी संस्थानों की संख्या कुल 19 है जो दिल्ली के आसपास स्थि​त है। इन सरकारी संस्थानों में कुल 11020 seats है। यहां पर 49 अलग अलग trades में वोकेशनल कोर्स कराया जाता है। यह National Council for Vocational Training (NCVT) and State Council for Vocational Training (SCVT) के तहत कार्य करता है।

See also  गूगल कोर्स फ्री सर्टिफिकेट, AI कोर्स करें लाखों कमाए | Google free AI Courses one day free certificate course
List of Govt. Industrial Training Institutes (ITIs) संस्थान की लोकेशन website
Sir CV Raman Industrial Training Institute (ITI)धीरपुर, दिल्ली
ITI (W)मोरी गेट गोखले मार्ग, दिल्ली
ITI Nand Giriनन्द गिरी , दिल्ली 
ITI Khichripurमयूर विहार, दिल्ली 
ITI Shahdara शाहदरा दिल्ली
ITI Pusaपूसा, दिल्ली
ITI Malviya Nagarमालवीय नगर, दिल्ली
ITI Arab Ki Sarai Nizamuddinनिजामुद्दीन, दिल्ली
ITI Jaffarpurजफ्फरपुर, दिल्ली
ITI for Women Vivek Viharविवेक विहार, दिल्ली
ITI Veer Savarkar Basic Training Centre पूसा, दिल्ली
ITI Lala Hans Raj Guptaलाला हंसराज गुप्ता, दिल्ली
 ITI Tilak Nagarतिलक नगर, नई दिल्ली
ITI Jail Road Hari Nagarजेल रोड हरी नगर दिल्ली  
ITI Jahangirpuri जहांगीरपुरी, दिल्ली
ITI Siri Fort (W) सिरी फोर्ट, दिल्ली
the list of ITI institute in Delhi

certificate course IIT

AITT (All India Trade Test), कैंडिडेट को शामिल होना चाहिए इस टेस्ट को NCVT द्वारा आयोजित कराया जाता है। यह टेस्ट ट्रेनिंग के बाद नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से कराया जाता है। जब कैंडिडेट इस टेस्ट को कंप्लीट कर लेता है तो उसे AITT (All India Trade Test) का प्रमाण पत्र दिया जाता है।

आईटीआई कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन

आईटीआई करने के बाद कई तरह के अवसर जॉब इंडस्ट्रीज में मिलते हैं। यदि वे चाहे तो खुद का बिजनेस या स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। अनुभव के साथ योग्यता बढ़ती है और जॉब में अच्छी सैलरी ही मिलने लगती है। भारत में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी के ढेरों अवसर मिलते हैं।

1. स्टडी के बाद डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्स

All India Trade Test क्या है? Vocational Training (NCVT) के द्वारा ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट कराया जाता है। अलग-अलग संस्थानों में ट्रेड में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट इस एग्जाम में शामिल होते हैं।‌‌ सफलतापूर्वक इस परीक्षा को पास करने के बाद उन्हें डिप्लोमा सर्टिफिकेट डिग्री दी जाती है।
Specialized Short-Term CoursesAdvanced Training Institutes (ATI) के तरफ से विशेष तौर पर लघु अवधि के कोर्स आईटीआई अभ्यर्थियों के लिए बनाया गया है। इन कोर्स के जरिए किसी जॉब के स्पेशल स्किल को हासिल करके एक बेहतरीन प्रोफेशनल सकते हैं।
Diploma Coursesइसके अंतर्गत इंडस्ट्रीज के लिए अलग-अलग ट्रेन के डिब्बे इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स अवेलेबल है जिसे कंप्लीट करके इंडस्ट्रीज मैं काम करने के मौके मिलते हैं। डिप्लोमा कोर्स करने के बाद डिग्री कोर्स करके इंजीनियरिंग ट्रेडिंग अच्छी सैलरी की जॉब मिलती है।
स्टडी टेक्निकल कोर्स

2. नौकरी की संभावनाएं

professional and vocational training institutions (industrial training centre) कई प्लेसमेंट कराती जहां से कैंडिडेट को जॉब मिलना आसान हो जाता है। बड़ी कंपनियां यहां पर इंटरव्यू आयोजित करके कैंडिडेट को job देती हैं। यह जॉब प्राइवेट सेक्टर, गवर्नमेंट सेक्टर, लिमिटेड संस्थानों में अलग-अलग ट्रेड से इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रोफेशनल को मिलती है।

3. Government क्षेत्र में जॉब के अवसर

रोजगार के अवसर आईटीआई स्टूडेंट्स को पब्लिक सेक्टर में और इसके साथ सरकारी सेक्टर में आसानी से मिल जाते। कई निजी संस्थान है जो आईटीआई पास प्रोफेशनल के लिए ढेर सारे जॉब उपलब्ध कराती है। इनमें से कुछ के नाम निम्नलिखित है। railways, telecom/BSNL, IOCL, ONCG, state-wise PWDs ढेरों रोजगार के अवसर है। इसके अलावा भारतीय सेना में, वायु सेना में बीएसएफ सीआरपीएफ पैरामिलिट्री अलग-अलग तरीके स्किल प्रोफेशनल्स की भर्ती समय-समय पर होती रहती है। उनकी वेबसाइट पर जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर अधिक जानकारी ले सकते हैं।

4. private क्षेत्र मे job के अवसर

private sector में आईटीआई अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग Trade में ढेरों जॉब अवसर है। भारत में कई प्राइवेट सेक्टर लाखों लोगों को क्षेत्र में जवाब देती है। कृषि जगत, वाहन ऑटोमोबाइल उद्योग, टेक्सटाइल यानी कपड़ा इंडस्ट्रीज, इंजीनियरिंग के सामान प्रोडक्ट करने वाली कंपनियां, टेक्नोलॉजी पर आधारित सामान बनाने वाली कंपनियां‌ यहां आईटीआई पास स्टूडेंट को अप्रेंटिसशिप में रखकर उन्हें ट्रेनिंग देकर बेहतर प्रोफेशनल बनाया जाता है और जॉब में अधिक वेतन दिया जाता है।

5. स्वरोजगार के अवसर

आईटीआई स्टूडेंट अगर अपना स्वरोजगार खुद करना चाहते तो इससे बढ़िया बात क्या हो सकती है। प्रोडक्टिव कंपनियां या सर्विस स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। बिजनेस करने के ढेरों मौके इस क्षेत्र में है। प्लंबर कारपेंटर कंस्ट्रक्शन वर्कर अपना काम खुद शुरू करके स्वरोजगार हासिल कर सकते हैं। अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने के लिए उन्हें industrial training centre पर ढेरों मौके मिलते हैं।

ITI student टॉप जॉब देने वाली कंपनियां

यहां पर भारत में काम करने वाली ऐसी कंपनियों के लिस्ट दे रहे हैं जो आईटीआई पास स्टूडेंट को ढेरों जॉब के मौके देती हैं। वोकेशनल कोर्स डिप्लोमा इंजीनियरिंग ट्रेड के अभ्यर्थियों के लिए कई जॉब यहां पर निकलते रहते हैं। इन कंपनियों के जॉब रिक्रूटमेंट सेल से आप जानकारी हासिल कर सकते हैं।

  1. Reliance टेलीकॉम कंपनी
  2. Polycab India Limited
  3. Exide Industries Limited
  4. Surya Roshni Ltd.
  5. GAIL   
  6. General Motors
  7. Godrej Group
  8. Toshiba
  9. Bisleri
  10. BHEL
  11. Bosch India
  12. Adobe
  13. Bajaj Electricals Limited प्राइवेट कंपनी फाइनेंस कंपनी भी है।
  14. Dabur India प्रोडक्शन कंपनी
  15. Oil and Natural Gas Corporation
  16. Hindustan Unilever Limited
  17. BSNL गवर्नमेंट सेक्टर टेलीकॉम कंपनी

ITI Course के लाभ

  1. आईटीआई कोर्स करने के बाद आपको काम आसानी से मिलता है।
  2. यह कोर्स इतना महंगा नहीं है आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं और जॉब पाने के अवसर 100% है।
  3. उद्योग धंधे तेजी से विकसित हो रहे हैं ऐसे में आईटीआई ट्रेंड लोगों के लिए जॉब की कोई दिक्कत नहीं होती है।
  4. यदि आप नौकरी नहीं करना चाहते तो अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। खुद का काम करना आज नहीं अच्छा लगता है उन्हें नया स्टार्टअप शुरू करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती क्योंकि वह पहले से ही ट्रेंड होते हैं
  5. ITI प्रोफेशनल की डिमांड इंडस्ट्रीज में बनी रहती है।
  6. एडवांस कोर्स करके डिप्लोमा कोर्स को आप इंजीनियरिंग कोर्स में भी बदल सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top