डिजिटल माध्यम से अध्ययन
कक्षा १०
हिंदी ‘अ’
📲🖥️📱🖥️📱
* सीबीएसई द्वारा पिछले सप्ताह जारी किया गया वैकल्पिक अकादमी कैलेंडर के आधार पर यह पाठ योजना बनाई गई है। *
विवरण यानी एक्ट नंबर के माध्यम से वसीयत।
* पहले सप्ताह और दूसरे सप्ताह की कार्ययोजना *
क्षितिज भाग -2 में काव्य खंड के अंतर्गत ‘यह दंतुरित मुस्कान’ कविता ‘नागार्जुन’ द्वारा लिखा गया है, इस कविता का अध्ययन करेगा।
ऑनलाइन हिंदी सीबीएसई वैकल्पिक अकादमी कैलेंडर गतिविधियों का अध्ययन
अध्ययन की प्रविष्टि और दिशानिर्देश मेरे द्वारा बनाए गए ‘वीडियो क्लास’ से समझेंगे।
लगभग 13 मिनट का वीडियो क्लास मैंने YouTube सूची के माध्यम से प्रस्तुत किया है।
वीडियो क्लास के लिए यहां क्लिक करें-
https://youtu.be/3NnbOAkgS1g
👉 * निर्देश का पालन करने के लिए करें- *
📲सर्वप्रथम आप इस कविता का अनुकरण अर्थात सुनकर वाचन करेंगे और इस कविता का वाचन द्वारा एक AUD क्लिप मुझे व्हाट्सएप व्यक्तिगत रूप से भेजेंगे।
👉इसके साथ ही इस कविता के अर्थ को समझते हुए पूरे वीडियो को देखकर आप 100 से 150 शब्दों में लगभग इस कविता पर आधारित अपने विचार पर एक अनुच्छेद लिख कर आप मुझे व्हाट्सएप पर भेंजेंगे।
👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻
आपकी ऑडियो क्लिप और आपके इस कविता पर सीखे गए अनुभव वाले विचार का मूल्यांकन किया जाएगा।
👉👉👉👉👉
*इस एक्टिविटी में सभी को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना है। *
साथ में इस पाठ के प्रश्न-उत्तर और अर्थ को अपनी कॉपी में लिखकर इस पाठ को पूर्ण करना है।
छात्रों नागार्जुन की कविताओं इस पाठ में दी गई हैं-
पहेली कविता है- ‘यह दंतुरित मुस्कान’ और दूसरी कविता है-‘फसल ‘
आज आप केवल ‘यह दंतुरित मुसकन’ कविता ही पढ़ रहे हैं। अगली पीरियड में दूसरी कविता ‘फसल’ का अध्ययन होगा।
छात्रों इंटरनेट के माध्यम से आप रिसर्च करके & एनसीईआरटी द्वारा नागार्जुन पर केंद्रित एक डॉक्यूमेंट्री इत्यादि को आप देखकर एक छोटे सा जीवन परिचय अपने तरीके से नागाअर्जुन पर लिखेंगे।
https://youtu.be/HDivLOgK1No
[५/ ९, १२:३० AM] abhishekkantpandey2: सुप्रभात!
* तारीख- 9 मई, 2020 *
कक्षा- ९
‘अ’ स स
छात्र आज ‘अपठित-गद पाठ’ के प्रश्नों को हल करने का तरीका सीखेंगे।
10 वीं की सी ० बी ० एस ० एस ० ई ० बोर्ड परीक्षा में किन तरह के प्रश्न आते हैं? कितने अंक का होता है? इन बातों को भी हम जानते हैं!
‘अपठित-गद संगीत’ के इस एपिसोड को में एक डिजिटल वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत करने जा रहा हूं।
जिसका YouTube का नंबर निम्नांकित है-
https://youtu.be/WCqe_3iW6PE
इस वीडियो में सी ० बी ० एस ० ई ० ई बोर्ड परीक्षा में ‘अपठित-गद पाठ ’से किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं, उसके बारे में * मैंने एक उदाहरण से * उल्लेख है।
‘अपठित-गद्य पाठ’ क्या होता है? बताया गया।
‘अपठित-गद्य संगीत’ देने के तरीके के बारे में मैंने इस वीडियो में सरल तरीके से बताया है।
वीडियो के अंत में मैंने एक अभ्यास भी किया ‘अपठित-गद्य वीडियो’ का प्रस्तुत किया है, जिसका उत्तर आपको लिखना है!
इस ‘अपठित-गद वीडियो’ को पढ़ने के लिए वीडियो को रोक दें और ‘अपठित-गद प्रस्तुति’ को अपनी कॉपी में लिखकर उसके सवालों के उत्तर भी लिखिए।
👉नोट-
वीडियो क्लास में ‘अपठित गद्य वीडियो’ का एक उदाहरण उसे भी अपनी कॉपी में लिखेंगे।
👉 छात्रों कोठित गद वीडियो के इस वीडियो क्लास में मैंने वीडियो क्लास के माध्यम से लिखकर मैंने निर्दिष्ट किया है तो उसके नोट्स बनाने की जिम्मेदारी आप की है।
इसलिए इस परिमाण से कम से कम बनाएँगे।
ऑनलाइन हिंदी सीबीएसई वैकल्पिक अकादमी कैलेंडर गतिविधियों का अध्ययन
* ध्यान दें- *
सी ० बी ० एस ० ई ० बोर्ड के नए जारी दिशा-निर्देश के अनुसार बी वैकल्पिक पद्य कैलेंडर ’(एकेडमी अल्टरनेटिव कैलेंडर) का पालन करते हुए सीखने और सीखने के तरीके में नए तरीकों का समावेश किया गया है।
👉ऑनलाइन अध्ययन के प्रारंभ से ही मैंने आपको इसी दिशा में सिखाया है।
🤟🏻🤟🏻🤟🏻🤟🏻🤟🏻🤟🏻
तो तैयार हो जाइए!
इतना काम आप ईमानदारी से करेंगे अन्यथा लापरवाही के कारण आप पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं।