12वीं के बाद तुरंत पैसा कमाने वाले 5 बेस्ट ऑप्शन 5 best money earning course after 12th

5 best options to money earning course immediately after 12th: बोर्ड एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी हो गया ऐसे में 12th pass student अपने करियर को लेकर काफी चिंतित है। लेकिन आपको बता दें यदि आपको बारहवीं के तुरंत बाद पैसा कमाने के बेस्ट ऑप्शन के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपको सही गाइडेंस देने जा रहा है।

यहां हम आपको कम शब्दों में 12वीं के बाद तुरंत पांच ऐसे बेस्ट (Best earning option) ऑप्शन की जानकारी देंगे जिस पर आप काम करके तुरंत पैसा कमा सकते हैं।

first best option after 12th for more earning money

पैसा कमाना हर किसी को अच्छा लगता है क्योंकि पैसे से ही बहुत सी मूलभूत जरूरतें पूरी होती है। इसके साथ मान सम्मान भी प्राप्त होता है। आपके अच्छे लाइफस्टाइल के लिए पैसा भी बहुत महत्व रखता है। 12वीं के बाद हम आपको पांच ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जो 12वीं पास होने के बाद आप करके बेहतरीन पैसा कमा सकते हैं। यही नहीं ग्रेजुएशन के पढ़ाई भी आप जारी कर सकते है।

क्रिएटिव और डिजाइनिंग का काम creative and designing work

बहुत से लोगों में क्रेटिव सोच होती है आप अपने इस पेटी सोच को इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा करके पूरा कर सकते हैं। (interior designing course) यह डिप्लोमा शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स होता है उसके बाद आप earning के ढेरों मौके प्राप्त कर सकते हैं।
इसमें कम से कम आप ₹20000 महीना आसानी से कमा सकते हैं। (every month you have earn 20000 minimum)

See also  chat GPT से कमाए लाखों रुपए | online earning kaise karen

कई ऑनलाइन कोर्स भी कराए जाते हैं जो कुछ ही घंटों के होते हैं. interior designing online course are available Google also give free online course in designing.

इससे भी आप फोटोशॉप ग्राफिक, डिजाइनिंग जैसे जरूरी टूल्स को सीख सकते हैं। इसके अलावा इंटीरियर डिजाइनिंग से भी कई कोर्स हैं जिसमें सेट डिजाइनिंग, स्टेट डिजाइनिंग, हाउस इंटीरियर डिजाइनिंग ही बहुत ही पापुलर कोर्स है।

एनिमेशन और मल्टीमीडिया कोर्सेज

मोबाइल एप और लैपटॉप से भी एनिमेशन और मल्टीमीडिया का काम आसानी से कर सकते हैं। 5 साल पहले यह नामुमकिन लगता था लेकिन अब यह बहुत आसान है। वैसे तो एनिमेशन मल्टीमीडिया के कोर्स महंगे होते हैं लेकिन आपको अगर इसमें इंटरेस्ट है, तो प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं।

प्रमुख सॉफ्टवेयर का ज्ञान money earning course software

  • Adobe Acrobat®
  • Adobe AfterEffects®
  • Adobe Photoshop®
  • Adobe InDesign®
  • Adobe Illustrator®


कई संस्थानों में क्या कोर्स ₹20000 तक के डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं। अगर आप चाहे तो ऑनलाइन इस कोर्स को कर सकते इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप होना जरूरी है। एनिमेशन आज हर जगह डिमांड में है। इसके अलावा एनीमेशन ग्राफिक डिजाइनिंग यह सब कोर्स के अंतर्गत आते हैं। ‌ अच्छी कंपनी जॉब डिमांड पर काम करने पर आपको 50000 से ₹100000 तक की सैलरी और उससे अधिक की सैलरी मिल सकती है।

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग शेयर मार्केटिंग

आज के समय में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग जिसके अंतर्गत वेबसाइट से डिवेलप करना सॉफ्टवेयर बनाना है। एप बनाना यह सब आता है। 12वीं के बाद इसमें डिप्लोमा करके आपको बेहतर करियर बना सकते है। इसमें भी आपकी योग्यता काबिलियत के अनुसार Rs. 20000 से अधिक रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
2023 में शेयर मार्केटिंग भी एक बढ़िया पार्ट टाइम बिजनेस आज के लिए हो सकता है। इकोनॉमिक्स की समाज और मार्केट की समाझ आपको अपनी पिछली कक्षाओं में जरूर होगा। ऑनलाइन मार्केटिंग शेयर मार्केटिंग की जानकारी लेकर इन्वेस्ट करके बेहतरीन पैसा कमा सकते हैं।

See also  KVS Hindi MCQ Practice टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी सामान्य हिंदी

फिटनेस इंस्ट्रक्टर

फिजिकली स्ट्रांग है।‌ आप फिटनेस इंस्ट्रक्टर के रूप में काम करना चाहते हैं। तो आपके लिए
फिटनेस इंस्ट्रक्टर का 6 महीने से लेकर 8 महीने का कोर्स लाभदाई है। वैसे आजकल 12वीं क्लास में लोग फिजिकल सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई भी करते हैं। अगर आपने 12वीं में कुछ फिजिकल सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई किया है तो आपको काफी अच्छी जानकारी होगी। जिम ट्रेनर, फिटनेस ट्रेनर जैसे करियर बना सकते हैं। आप अपना खुद का जिमखाना (fitness centre) खोल सकते हैं।
आपके मेहनत के ऊपर है, इसमें आप लाखों रुपए भी कमा सकते हैं वैसे 35000 RS.आसानी से आप कमा सकते हैं। बड़े-बड़े शहरों में इसकी डिमांड बहुत अधिक है वहां पर लाखों रुपए सैलरी के तौर पर प्राप्त कर सकते इसके अलावा आप प्राइवेट ट्रेनर बनकर अच्छी खासी सैलरी हासिल कर सकते हैं।

योगा करियर आप्शन career option in yoga for earning

स्वस्थ्य जीवन के लिए योग बड़ा महत्वपूर्ण होता है, आजकल इसका महत्व बढ़ गया है। लोगों में जागरूकता आई है स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए कोई योग पर भी ध्यान देने लगे हैं। इसलिए स्कूल कॉलेज और सोसाइटी में योग ट्रेनर की जरूरत बढ़ गई है। योग का डिप्लोमा कोर्स करके आप अपना योग सेंटर खोल सकते हैं या बच्चों को योग ट्रेनिंग देने के लिए शिक्षण संस्थान (School institution) को ज्वाइन कर सकते हैं। yoga teacher instructor career income ₹30000

Conclusion

money earning course: इस आर्टिकल के जरिए 12वीं के बाद earning कैरियर ऑप्शन के बारे में बताया गया है, जिससे कि आपको तुरंत पैसा कमा सकते हैं। क्रिएटिव माइंड डिजाइनिंग, योग, फिजिकल ट्रेनर, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, शेयर मार्केटिंग जैसे ढेर सारे कैरियर ऑप्शन है।

See also  Top 10 Home Business idea 2023 | घर से शुरू करने वाले 10 work | जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top