2023 के बिजनेस आइडिया |Future business idea in Hindi| digital marketing, solar energy

2023 के  बिजनेस आइडिया |Future business idea in Hindi|  digital marketing, solar energy Business idea in future: सन 2023  यानी फ्यूचर के टॉप बिजनेस (Business idea) आइडिया के बारे में हम आपको जहां बताने जा रहे हैं। सन 2023 में कौन सा बिजनेस आइडिया आपकी तकदीर बदल सकता है, यह जानने के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें। यहां पर टॉप बिजनेस आइडिया के बारे में बताया जा रहा है,  business Idea knowledge self employment की जानकारी दी गई है, जिसके माध्यम से आप ये बिजनेस करके खूब पैसा कमा सकते है, आने वाले समय में ये Business idea आपको मालामाल बना देगा. 

इसको हम टॉप 3  फ्यूचर बिजनेस (Top 3 e future business) भी कहते हैं। बेरोजगारी की इस दौर में सही बिजनेस करना सबसे बड़ी चुनौती होती है जो इंसान समय को देखते हुए भविष्य के बिजनेस को अपनाता उसे सफलता जरूर मिलती है। सन 2023 के तीन टॉप बिजनेस आइडिया, जो ढेरों फायदे करवा सकता है। Evergreen business future idea 2023 on World in Hindi digital marketing, solar energy creates electricity business organic product business.

 

एवरग्रीन फ्यूचर बिजनेस

 जैसा कि आप जानते हैं कि नौकरी पेशा लोगों की हमेशा शिकायत रहती है कि बिजनेस से में सफलता मिलती है, लेकिन बिजनेस करना चुनौतीपूर्ण है.  Business करना Risky होता है, लेकिन ये बात आधा सच है, अगर आपने  बिजनेस प्लान नहीं किया है और लम्बे समय तक चलने वाले नए business के बारे में नहीं पता है तो आप इस लेख के जरिये जाकर  Top growth देने वाले इन तीन Future Business के बारे जाने- self employment

 फिर प्लान करके business करे. आपको फायदा होगा। इन बिजनेस का भविष्य आने समय में उज्ज्वल है। आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। आप फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए अपने बिजनेस का चुनाव करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। तो शुरू करते ही फ्यूचर टॉप 3 बिजनेस आईडियाज। साल 2023 का ही नहीं हर साल एवरग्रीन रहने वाला, यह फ्यूचर बिजनेस के बारे में हम बताने जा रहे हैं ध्यान से पूरा आर्टिकल पढ़िए-

1 डिजिटल मार्केटिंग 

 आज का समय डिजिटल का समय है। डिजिटल मार्केटिंग  सोशल मीडिया Social में media पर  बहुत तेजी से उभर कर सामने आ रहा। प्रोडक्ट की डिजिटल मार्केटिंग कराना, ब्रांडिंग कराना, वेबसाइट बनाकर उसे लांच कराना, चुनाव जीतने के लिए डिजिटल मार्केटिंग   इस तरह के कई बिजनेस आइडिया है जो डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है, इसके बारे में सारी जानकारी  digital marketing  knowledge हम पॉइंट वाइज दे रहे है- फिर दूसरे बिज़नेस आईडिया के बारे में भी आप जानेंगे।  जानकारी बिंदुवार यहां पर दे दे रहे है-डि

जिटल मार्केटिंग 2023 बिजनेस आइडिया कैसे?

 आने वाले समय में  लोग डिजिटल तरीके से अपने हर काम कराने के लिए  जागरूक हो रहे हैं। डिजिटल मार्केटिंग  का मतलब है, जब किसी बेचने वाली कंपनी का प्रोडक्ट  या कोई सेवा देने वाली कंपनी अपने  प्रचार-प्रसार के लिए डिजिटल तरीका अपनाती है तो उसे डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing) कहते हैं।

See also  result of CBSE 10th 12th Board Result 2023| रिजल्ट कैसे मिलेगा, update

 डिजिटल मार्केटिंग के कई प्लेटफार्म है, जैसे  फेसबुक इस्तेमाल करते हैं, उससे आने वाला विज्ञापन (Facebook advertising) जैसे प्रोडक्ट का फेसबुक पेज  डिजिटल मार्केटिंग केअंदर आता है। 

आजकल अलग-अलग तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जैसे Twitter, Instagram, WhatsApp,   mobile app  यह सभी तमाम जगह प्रोडक्ट का   Advertising and promotion डिजिटल मार्केटिंग कहलता है. बिजनेस और रोजगार का सबसे बड़ा साधन आने वाले समय में Digital marketing बिजनेस आइडिया के रूप में सामने आ रहा है। 

इंटरनेट के माध्यम के जरिए चलने वाले सारे डिवाइस डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़ा बिजनेस है। कंप्यूटर,  लैपटॉप, मोबाइल्स इसके अलावा चलने वाले अलग-अलग एप्स यह सभी डिजिटल मार्केटिंग के मददगार गैजेट्स होते हैं। 

 ई-कॉमर्स वेबसाइट, किसी तरह का सामान बेचने वाली कंपनी या सर्विस पहुंचाने वाली कंपनी को वेबसाइट की देखरेख और बनाने वाले इंजीनियरों की जरूरत होती है। ताकि वे अपनी डिजिटल मार्केटिंग बेहतर तरीके से कर सके। इसलिए आप वेब डिजाइनर,software developer, प्रोडक्ट आर्टिकल राइटिंग, प्रोडक्ट रिव्यू इस तमाम तरीके का स्केल सेट कर इसमें रोजगार पा सकते हैं और अपना बिजनेस से भी शुरू कर सकते जो एकदम ऑनलाइन होता है, आप घर बैठे यहां से किसी कंपनी को इन सेवाओं को देने के लिए कि स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं।  Future business idea 

डिजिटल मार्केटिंग के बिजनेस आइडिया 

 Digital Marketing Business Ideas in Hindi: टॉप फ्यूचर बिजनेस आइडिया आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग बहुत तेजी से आगे की ओर बढ़ रही  है। डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं।
आने वाले साल 2023 में डिजिटल मार्केटिंग में बहुत बड़ा उछाल  आने वाला है.  आईटी सेक्टर की जानकारी रखने वाले और क्रिएटिव माइंड लिखने वाले के लिए डिजिटल मार्केटिंग में नए बिजनेस और नए  जॉब के ऑफर आना शुरू हो चुका है।
सारी कंपनियां अपनी वेबसाइट को डिजिटलाइज कर रही है.  New startup company मार्केटिंग में उतरकर करोड़ों रुपए कमा भी रही है, ट्रेल मार्केटिंग बिज़नस के किये अपना खुद का Digital platform बना लिया है. पहले ट्रेल  company विडियो ब्लॉग और content Writing a product review लिखवाकर Popular हुई, जैसे इंडिया में  Tik Tok पर  Ban लगा वैसे ट्रेल company की  किस्मत चमक गयी, खुद को  digital platform पर  famous किया  बाद  में ये  company trail digital marketing करने लगी aur E-Commerce की  behtarin website बन गयी.
ऐसे में छोटे-छोटे बिजनेस स्टार्टअप शुरू करने वाले के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक मन पसंदीदा बिजनेस है। डिजिटल मार्केटिंग प्रोडक्ट को प्रमोट (product Promotion) किया जाता है, इसके अलावा प्रोडक्ट को बेचने के लिए तरह-तरह के प्लेटफार्म पर कई तरह की मार्केटिंग और स्क्रिप्टिंग की जाती है, जैसे Social media Facebook Twitter WhatsApp पर डिजिटल मार्केटिंग बहुत तेजी से उभर कर सामने आ रहा। फ्यूचर बिजनेस डिजिटल मार्केटिंग   लाखों लोगों को नौकरियां दे रहा है।
 2023 तक ये बिजनेश लाखों लोग को रोजगार हासिल कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए New technology digital marketing internet social media web designing  की जानाकरी होना जरूरी है। इसिलिए इस क्षेत्र में काम करना शुरू कीजिए। सफलता आपके कदम चूमेंगी। 

 डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत अपना डिजिटल मार्केटिंग का स्टार्टअप शुरू करके नए प्रोडक्ट को लांच कर सकते हैं या बिजनेस मैन को उनके प्रोडक्ट ऑनलाइन की दुनिया में सामने लाने पर मदद कर सकते।

Digital marketing कैसे करें 

  मान लीजिए किसी का चाय का बिजनेस है, चाय बनाकर उसकी होम डिलीवरी करना चाहता है लेकिन इस बिजनेस को स्टार्ट करने के बाद इसकी मार्केटिंग की जरूरत होगी.   बनी बनाई चाय की बेहतरीन डिलीवरी अपने कस्टमर तक करना चाहता है लेकिन अपने मोडक को बताने के लिए उसे सोशल मीडिया  पर अपनी मार्केटिंग करनी होगी.  खास क्षेत्र के कस्टमर तक ऑनलाइन पहुंचने के लिए उसे मार्केटिंग कंपनी की मदद लेनी होगी.  मार्केटिंग कंपनी इस काम के लिए कई तरह के आइडिया और टूल्स  देगी जो डिजिटल मार्केटिंग के कई डायमेंशन हो सकता है कहने का अर्थ है कि डिजिटल मार्केटिंग कई तरीके से किया जा सकता.

See also  primary teacher paragraph writing

 SCO  और Web Developing ऑनलाइन काम को जानने वालों के लिए डिजिटल मार्केटिंग में  बिजनेस की अपार संभावनाएं दिखाई दे रही है।

successful Youtuber कैसे बने?

 आज के दौर में जो काम जमीनी स्तर पर किया जाता है उसके लिए ऑनलाइन मार्केटिंग बहुत जरूरी हो गई है। एक दौर था कि विज्ञापन टीवी और अखबारों के माध्यम से दिखाया जाता था और प्रोडक्ट की मार्केटिंग आसानी से हो जाती थी पर आज के समय में वेबसाइट और इंटरनेट का इस्तेमाल लोग कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन माध्यमों में प्रोडक्ट की मार्केटिंग यानि  डिजिटल मार्केटिंग करना होता है। 

इस काम के लिए सोशल मीडिया का जानकार, s.c.o. ब्लॉगिंग, वीडियो इमेज आदि की जानकारी रखने वाले पेशेवर की जरूरत होगी इसलिए सन 2022 से ही डिजिटल मार्केटिंग करियर में लोग इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है।   डिजिटल मार्केटिंग में आने वाले वक्त में अच्छा पैसा मिलेगा और ढेर सारा काम इसलिए डिजिटल मार्केटिंग एक बड़ा कैरियर के रूप में सामने आ रहा है।

 डिजिटल मार्केटिंग के कई कैटेगरी है जिसमें-

 ब्लॉग राइटिंग एजेंसी काम करने वाला वेबसाइट डेवलपर, सोशल मीडिया मैनेजर, सोशल मीडिया, आईटी सेल जैसे कई क्षेत्र हैं.

 मार्केटिंग एक सबसे बड़ा उदाहरण डिजिटल मार्केटिंग का है. जहां नॉलेज है वहां डिजिटल मार्केटिंग बहुत तेजी से पैर पसार रहा.

 social media follower digital marketing से कमाई 

 

 आज इंस्टाग्राम, फेसबुक,  ट्यूटर  लाखों follower वाले पेज डिजिटल मार्केटिंग का अड्डा बन गया है,  यहां से सारी ट्रैफिक किसी वेबसाइट पर भेजी जाती है, जिससे वहां के प्रोडक्ट को लोग देखते हैं, तब वह  वेबसाइट चाहे वह ई-कॉमर्स की  हो या कोई सर्विस देने वाली कंपनी  वाली वेबसाइट,  बहुत तेजी से लोगों की नजर में आती है और वह प्रोडक्ट   की सेलिंग (Increase the product selling) बढ़ जाती  है. यह कमाल है डिजिटल मार्केटिंग का।

2. ऊर्जा से बिजली बनाने का बिजनेस

एनर्जी यानी सौर ऊर्जा ( solar energy future business idea) से बिजली बनाकर बेचने का बिजनेस 2022 से शुरू हो चुका है. 2023 तक आते-आते यह  फ्यूचर बिजनेस सभी लोगों के लिए कमाई का एक ऐसा जरिया बन जाएगा, जिससे घर- घर से लोग बिजली बनाकर आसपास के  घरों दुकानों सरकारी ऑफिस में सप्लाई की जा रही है, बड़े पैमाने में शुरू हो रहा ही.

 Solar energy से इलेक्ट्रिक   बनाकर इसे  इलेक्ट्रिक वायर के जरिए  सरकार को बेच सकते हैं.

इस सोलर एनर्जी से बने बिजली को बिजली कंपनी स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक संस्थानों  (industrial institution), दुकानों-घरों को बेचेगी इसमें आपको भी फायदा होगा।  लाखों रुपए की कमाई वाला यह बिजनेस को सरकार प्रमोट भी कर रही है।

See also  मिमिक्री कैसे करें Micmicry kaise kare

 सोलर पावर बिजनेस जबरजस्त Future business idea है. 2022 में सोलर पावर बिजनेस आइडिया धीरे-धीरे अपने आप पैर पसार रहा है। 

हजारों लोगों ने अपने घरों के छत पर सोलर पैनल लगवा कर उस से बनाई हुई बिजली विद्युत विभाग को बेच रहे  है और  लाखों  रुपए कमा रहे  है. औद्योगिक संस्थानों में सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाकर कमाने का धंधा  बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.  सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा करने का आईडिया भारत सरकार का ड्रीम प्लान है.  

सोलर बिजनेस कैसे शुरू करें

 हरियाणा की सोलर कंपनी लूम सोलर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत स्टार्टअप शुरू कर दिया है.

 इसमें  प्रोफेशनल कंपनी को बिजनेस करने का मौका मिल रहा है. सोलर एनर्जी से बिजली बनाने के बिजनेस करने का स्टार्टअप  शुरू हो चुका है.  आपको बता दें कि लूम सोलर देश की सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माण करने वाली कंपनी है.  यह कंपनी घरों के लिए खास सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग करती है। हरियाणा के सोनीपत में सोलर बनाने वाली फैक्ट्री ने 1500 से ज्यादा रिटेल डीलर से  काम कर रहे हैं. के साथ डीलर बनकर काम आप शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको डीलरशिप लेनी पड़ेगी।

3. ऑर्गेनिक खेती और खाद का बिजनेस

 organic farming business idea in Hindi: लोग  स्वास्थ्य  awareness for health के प्रति जागरूक हो गए हैं और यूरिया वाले फर्टिलाइजर से उगने वाले प्रोडक्ट को खाना पसंद नहीं करते है.

बकरी पालन (Got Farming) में मुनाफा ही मुनाफा | Loan got farming

      ऐसे लोग ऑर्गेनिक खाद की फसल वाली सब्जियां और गेहूं, दाल, चावल खाना पसंद करते है, ऐसे लोग ढेर सारा पैसा स्वास्थ्य पर खर्च करना जानते हैं इसलिए आने वाले समय में ऑर्गेनिक खेती यानी जैविक खेती (Organic farming) और ऑर्गेनिक खाद  (organic fertilizer) यानी जैविक खाद की डिमांड बढ़ेगी.  इसलिए इसमें इन्वेस्ट करना या इसका बिजनेस करना या इसकी मार्केटिंग करना आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस प्लान  है। 

     विशेषज्ञ मानते हैं कि ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा लोगों द्वारा मिल रहा है सरकार ही ऑर्गेनिक खेती करने के लिए सब्सिडी भी दे रही है। आपको बता देगा या भैंस के गोबर मुर्गियों के खाद जैविक अपशिष्ट, सब्जियों, फलों छिलके,  सूखे पत्तों, घर की कचड़ो से बनी  जैविक खाद बनाया जाता है। यह रासायनिक खाद की तरह नुकसानदायक नहीं होता और इससे उगने वाली फासले  बहुत पौष्टिक होते हैं। 

 ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस Product packaging business 2023

    Organic product packaging business idea for business for future: बिजनेस प्रोडक्ट खरीद कर उसकी पैकिंग करना सबसे बेहतरीन बिजनेस फ्यूचर का बिजनेस है।  आज लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित है, डॉक्टर भी उन्हें ऑर्गेनिक प्रोडक्ट (Organic product) इस्तेमाल करने की सलाह देते है,  डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का कारण रसायनिक खाद Chemical fertilizers से उगी हुई  सब्जी और अनाज खाने से होने वाली ढेर सारी बीमारियां हैं,  इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए जैविक खाद से उगाई गई सब्जियों और अनाज खाने की सलाह दी जाती है.

 ऐसे में इस तरह के प्रोडक्ट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है.  ऑर्गेनिक खेती से फसल उगाने वाले किसान से आप दलहन, तिलहन आदि खरीद कर उसे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स  पैकिंग कर के उसे अच्छे दामों में बेच सकते हैं, इसके लिए कॉमर्स अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे  ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों की मदद ले सकते हैं.

Related Articles

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top