परीक्षा पर चर्चा प्रधानमंत्री मोदी Pariksha Pe Charcha 2022
परीक्षा पर चर्चा 2022 के कॉम्पीटशन में भाग लेने के लिए सरकारी वेबसाइट पर विजिट करें।
7 अप्रैल 2021 की तारीख शाम को 7:00 बजे छात्रों को मोटिवेट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने परीक्षा पर चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2021) कर के छात्रों के दिल की बात जानी। प्रधानमंत्री मोदी की परीक्षा पर चर्चा 2021 में छात्रों से बातचीत की। दोस्तों प्रधानमंत्री ने परीक्षा से संबंधित क्या बातें कहीं आइए उन बातों को इस आर्टिकल के माध्यम से समझें।
दोस्तों कोरोना संकट के कारण परीक्षाएं लगभग टल चुकी थी, पिछले सत्र में पढ़ाई ऑनलाइन ही हुई है, जिस कारण से परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के दिल में डर है कि वो परीक्षाएं कैसे देंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए हिंदुस्तान के सभी छात्रों को प्रेरित किया है कि भयमुक्त होकर परीक्षा दे, चिंता न करें।
कोरोना कल में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं की परिस्थितियों क्या थी उसके बारे में जानकारी
दोस्तों करोना संकट के कारण सीबीएसई बोर्ड की और दूसरे राज्यों की परीक्षाएं विलंब से शुरू हो रही है यह परीक्षाएं मई से शुरू होंगी।
दोस्तों बता दें कि फरवरी महीने में अमूमन शुरू हो जाने वाली सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा इस बार मई महीने से शुरू होगी। छात्रों की तैयारी और उससे संबंधित बातचीत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
आइए मोदी जी के परीक्षा पर चर्चा बात के कुछ महत्वपूर्ण पहलू को यहां पर देखें, तो हमारी वेबसाइट के साथआप बने रहे।
मोदी जी ने छात्रों के डर को दूर करने के लिए आने वाली परीक्षा में छात्रों को भयमुक्त होकर चिंता से मुक्त होकर आराम से परीक्षा देने की बात कही।
नरेंद्र मोदी ने कहा परीक्षा कोई आखिरी पड़ाव नहीं
दोस्तों परीक्षा पे चर्चा 2021 एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा को आखिरी पड़ाव नहीं है, भयमुक्त होकर परीक्षा देनी चाहिए।
परीक्षा पर चर्चा 2021 (pariksha pe charch-2021) कार्यक्रम के दौरान आंध्र प्रदेश की एक छात्रा जिसका नाम पल्लवी है, छात्रा ने पीएम मोदी से पूछा कि हम पूरे साल पढ़ाई करने के बाद भी तनाव की स्थिति में रहते हैं, ऐसे में आप कुछ उपाय बताइए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने परीक्षा पर चर्चा के इस कार्यक्रम में उस छात्रा के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा की है, आपको परीक्षा का डर नहीं होना चाहिए। बोर्ड की परीक्षा से पहले भी आपने परीक्षाएं दी है, इसलिए आपको परीक्षा का डर नहीं है। बल्कि आपके सामने इस तरह का माहौल बना दिया जाता है कि यही परीक्षा ही सब कुछ है। जबकि परीक्षा कोई आखिरी पड़ाव नहीं है।
भय और चिंता मुक्त होकर परीक्षा दें
परीक्षा पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को भय मुक्त और चिंता मुक्त होकर परीक्षा देने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि एग्जाम एक कसौटी की तरह है जिसका मतलब होता है कि स्वयं को उस कसौटी में कसना और खुद को तैयार करना है। उन्होंने बताया कि एग्जाम एक तरह से जिंदगी जीने के लिए एक अच्छा अवसर देता है। उन्होंने एग्जाम के लिए मंत्र देते हुए कहा कि मुश्किल चीज को पहले करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुश्किल प्रश्न को पहले हल करें बाद में सरल चीजों को करना बहुत ही आसान हो जाता है। इसी बीच छात्रों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लाइफ के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि मैं खुद सुबह उठते ही कठिन चीजों से मुकाबला करने निकल जाता हूं।
अभिभावक पढ़ाई का दबाव ना बनाएं
पीएम मोदी ने अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए परीक्षा की चर्चा कार्यक्रम में कहा कि कि बच्चों को पढ़ाई को लेकर दबाव नहीं बनाना चाहिए। बच्चों को घर में एक तनाव मुक्त वातावरण देना चाहिए ताकि उनका विश्वास बढ़े।
hindi संदेश लेखन cbse बोर्ड class 10 term 2 हिंदी
विज्ञापन लेखन cbse बोर्ड term 2