Day Hindi sandesh

World Family Day 15 may 2023 | World Family Day Shayari Quotes Message Images in Hindi

विश्व परिवार दिवस 15 may 2023| World Family Day 2023 | World Family Day Shayari Quotes Message Images in Hindi

इस बार विश्व परिवार दिवस (World Family Day 2023) 15 मई को मनाया जाता है।

World Family Day 2023 के अवसर पर Shayari Quotes Message Images in Hindi दे रहे हैं, आप कॉपी करके अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज करके उन्हें बधाई दे सकते हैं।

विश्व परिवार दिवस पर व्हाट्सएप मैसेज और फेसबुक पर हिंदी में कोटेशन शुभकामना बधाई लिखकर अपने लोगों को विश्व परिवार दिवस पर बधाई और संदेश दे सकते हैं।

 अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2023 Shayari Quotes, Message Images in Hindi

दोस्तों हम चाहे कितने भी आधुनिक हो जाए लेकिन हमें सबसे पहली शिक्षा अपने परिवार से ही मिलती है। परिवार के मेंबर एक दूसरे को समझते हैं, जिनमें प्यार और समझदारी होती है। इसलिए Vishwa Pariwar Diwas यानी विश्व परिवार दिवस के मौके पर हम सभी को अपने परिवार के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए।

परिवार में प्रेम और सौहार्द रहे तो परिवार के सदस्यों का विकास होता है। परिवार से ही समाज बनता है इसलिए हर परिवार के सदस्य को सौहार्द और प्रेम से रहना चाहिए।  कभी आपस में झगड़ा नहीं करना चाहिए। एक दूसरे की मदद से हमेशा करने के लिए आगे रहना चाहिए। मिलकर सभी को काम करना चाहिए और परिवार में खुशियों और आनंद बनाना चाहिए। आज हम भी इस पोस्ट के जरिए आपको विश्व परिवार दिवस की शायरी कोटेशन और कविता दे रहे जो आप अपने परिवार के सदस्यों को मैसेज कर उन्हें Family Day 2023,  के अवसर पर बधाई और शुभकामना दे सकते हैं।

See also  New Hindi Grammar mcq : हिन्दी व्याकरण (Vyakaran)

 अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर कविता

1. 

जहां खुशियां और आनंद के पल बिताते हैं

परिवार के सदस्य मिलकर खुशियां मनाते हैं

 सब एक दूसरे से प्रेम करते, भावना समझते हैं 

वह सबसे सुंदर हमारा परिवार है,

जहां हम बढ़ते हैं और पलते हैं।

Happy World Family Day

2. 

Happy World Family Day

जहाँ मिलता माता पिता का प्यार,

जहां मिलती सब सुविधा और आराम।

जहां होती हैं भाई बहनों में स्नेह

कहने को तो छत है और दीवार

पर ये खुशियों का घर है,

इसमें बसता है परिवार

विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

International Family Day Shayari 2023, 

खुशियों की बगिया है हमारा परिवार 

हम सभी करते परिवार से प्यार

 सभी मेंबर मिलकर बांटते खुशियां ढेर 

सबसे सुंदर सबसे प्यारा, हमारा परिवार

इंटरनेशनल फैमिली डे की हार्दिक शुभकामना!


माता-पिता का दुलार, दादा-दादी का स्नेह प्यार

जग में सबसे सुंदर है अपना परिवार।

Happy International Family Day!!


अपने परिवार का साथ देते रहें बड़े बुजुर्गों का सहारा बनते रहें उन्हें कभी अकेला न छोड़े तभी होगा परिवार पूरा यही संदेश हमारा।
मिट्टी के घडों को बनानेवाला और परिवार को जोड़नेवाला ही जानता है कि घड़े में पानी सुरक्षित रहता है। वैसे ही परिवार में जीवन सुरक्षित रहता है। लेकिन वे न घड़े की कीमत जानते हैं और न परिवार की, जो इन्हें तोड़ते हैं। newgyan.com हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे newgyan.com


जिस परिवार में मां-बाप हँसते

उनके आंगन में भगवान बसते 

ऐसे बच्चे हैं सबसे अच्छे 

जो अपने मां-बाप का ख्याल रखते।।

Happy World Family Day 2023


Happy World Family Day 2023 kavita

 अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर कविता

See also  CBSE बोर्ड कक्षा 10 की हिंदी अ नया CBSE board class Hindi syllabus 2020-21

प्रथम गुरु है माता और पिता

अच्छी सीख हमें परिवार देता, 

दादा-दादी से मिलती शिक्षा और संस्कार 

प्रेम सद्भाव से रहना सिखाता परिवार 

परिवार के बड़े बुजुर्गों का यही कहना

मन लगाकर पढ़ना और खूब तरक्की करना

 परिवार जीवन का आधार, कभी ना छोड़ना

 सीख देता परिवार, बड़े बुजुर्गों के साथ रहना

यही है भारतीय संस्कृति की पहचान ।

परिवार के बीच पले बढ़े हम

आओ करें परिवार को प्रणाम

परिवार के प्रति अपने कर्तव्य 

तुम कभी ना भूलना

 परिवार वृक्ष की तरह है 

हम हैं इसकी शाखाएं

यह बात हमेशा याद रखना।

सदा आगे बढ़ना सीखा है

परिवार का साथ निभाना

अंतरराष्ट्रीय फैमिली दिवस है आज

परिवार के सदस्यों पर है नाज

सभी को हमारी तरफ से अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं


परिवार दिवस पर दो लाइन की शेरो शायरी

हमें जहां पर अच्छे संस्कार मिलते है

वहां परिवार हमारा सबसे अच्छा है।

परिवार है फूलों की माला जैसा 

 इस माला के फूल हम सभी सदस्य।

Happy International Day 2023


माता-पिता भाई-बहन चाचा-चाची दादा-दादी

हम सब हैं परिवार के सदस्य, आओ साथ रहे प्रेम से मिलकर मनाए  अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस


पलता बढ़ता बच्चा परिवार के साथ

परिवार न होता तो कैसे आगे बढ़ते हम

कैसे सीखते पढ़ते हम

नहीं देने वाला कोई साथ होता।

इसलिए परिवार की कीमत  बहुत बड़ी है

यह बहुत अनमोल 

आओ हम सब मिलकर गाए 

खुशियों के बोल।।

परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की बहुत-बहुत बधाई!

Related Post

See also  early childhood education hindi : बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण

About the author

admin

New Gyan Blog for knowledge. Author- Abhishek, Journalist

Leave a Comment