Uncategorized

मेरी नींद और मेरा सपना किसने छीना

मेरी नींद और मेरा सपना किसने छीना
दो साल से लंबित टीईटी के अंक से भर्ती प्रक्रिया को लेकर नाटक ही नाटक हो रहा है। मामला कोर्ट में लेकिन सुनवाई अभी तक अंजाम में नहीं पहुंची है। लगता है जब तक फैसला आएगा तब तक एक पीढ़ी बीत चुकी होगी और देर से मिला न्याय यह होगा कि इन्हें पेंशन दे दी जाए क्योंकि इनकी तो अब रिटायरमेंट की उम्र हो गई है। 50 साल तक में तो न्याय मिल ही जाएगा क्यों भाई मैंने सही कहा ना,,,,कल मैंने सपने में देखा था जांच करा लिजिए बात बिल्कुल सही होगी सपने में एक संत ने भी यही देखा और मुझसे बताया था। यह इंडिया है यहां हकीकत रूपी गरीबी बेरोजगारी और स्विस बैंक में दबा हमारा सोना लाने की बात कोई मंत्री सरकार नहीं कहती है। सपने के बात पर सब कुछ हो जाता है। वाह भाई क्या बात है अब मैं उन लोगों को क्या बताउं जो मम्मी कहने पर इंडिया के भूख का एहसास होता है। आधे पेट खाकर ​जीने वाले करोड़ो भूखे भारतियों को रात में नींद नहीं आता है कितने बरोजगारो को सरकार की गलत नीतियों से बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों को नींद कहां से आएगा नहीं तो हमभी सोते होते तो बता देते इस सरकार को की मेरे सपने में इस हिंदुस्तान में अरबों करोड़ों रूपये को महाखजाना है। हम युवा  है हमारा हक हमें कब मिलेगा यह वाक्य आज भारतीय युवा 63 साल से सरकार चाला रही सभी पार्टियों से पूछा रही है जो हमें हमेशा जाति धर्म,कौम समुदाय, में बाटं कर राजनीति कर रही है। मेरी नींद और मेरा सपना किसने छीना
See also  haivaniyat

About the author

admin

New Gyan Blog for knowledge. Author- Abhishek, Journalist

Leave a Comment